Nepal flight crash: बड़े ही अफ़सोस के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि नेपाली सेना का एक नागरिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है ऐसी ख़बर आ रही है, हवाई यात्रा लोगों के जीवन को सहज सरल और आनंद दायक बनाती है लेकिन अगर इस तरह से जिस प्रकार से दुर्घटनाये हो रही हैं वह कहीं न कहीं बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने चाहिए तथा सावधानियों की व्यवस्था की जानी चाहिए बहराल क्या है नेपाल के विमान की पूरी कहानी मैं आप लोगों को विस्तार से बताने वाला हूं अतः आप सभी हमारे साथ अंत तक बने रहे।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि आज प्रातः 9:55 पर यह विमान हमेशा की तरह उड़ान भरकर अपने गंतव्य की तरफ निकला था लेकिन दुखद यह रहा की उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही इसका एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया और यह संपर्क ऐसे टूटा की लाख कोशिश किए जाने के बाद भी वापस संपर्क नहीं हो सका, आपको बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त विमान तारा एयरलाइंस का है जिसके अब क्रैश हो जाने की खबर आ रही है।
आपको यह भी स्पष्ट कर देना बहुत आवश्यक है कि यह विमान कहां के लिए निकला था तो आपको बता दें कि आज प्रातः 9:55 पर यह विमान पोखरा से जामसम पहुंचने के लिए निकला था लेकिन उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही इसका एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया उसके बाद यह कहां गया,इसके साथ क्या हुआ,इस बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है।
अगर यह मानवरहित यान होता तो शायद इस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इतनी चिंता की स्थिति ना बनती लेकिन दुर्भाग्य है कि यह एक नागरिक विमान है और हमेशा की तरह इस में आज नागरिक यात्रा कर रहे थे, बताया जा रहा है कि इसमें कुल 22 लोग सवार थे जिसमें 4 भारतीय तथा तीन जापानी लोग थे।
इसके अलावा शेष नेपाली और एयरक्राफ्ट के क्रू मेंबर थे, विमान के साथ-साथ यह सभी लोग भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
एक अंधी महिला जिसको शौचालय नहीं मिला सामाजिक शौचालय पर भी ताला लटका पड़ा
यूपी के मुरादाबाद की लड़की ने बनाई देश की पहली Flying taxi, कर चुकी है नासा में भी काम.
वैसे तो प्रातः 11:00 बजे से ही यह खबर आ रही थी कि तारा एयर का विमान कहीं गायब हो गया है और उससे किसी भी प्रकार का कनेक्शन नहीं जुड़ पा रहा है लेकिन कुछ समय बाद ऐटलीस्ट यह डिक्लियर करना पड़ा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूत्रों की मानें तो यह दुर्घटना मुस्तांग इलाके में हुई बतायी जा रही है,यह ऐसा स्थान है जहां पर पहुंचना आसान नहीं है।
स्थानीय लोगों ने वहां पर आग की लपटें और धुआं निकलते हुए देखा इसके बाद उन लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया तो यह स्पष्ट हुआ कि यह तारा एयर का गायब हुआ विमान है।
आपको बता दें कि जिस स्थान पर दुर्घटना की आशंका बताई जा रही है वहां तक पहुंचने के लिए कुछ निजी व सेना के एयरक्राफ्ट लगाए गए थे,लेकिन मार्ग दुर्लभ होने के कारण इन रक्षक विमानों को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा,उसके बाद पैदल मार्ग से सेना वहां पर पहुंची है और बचाव कार्य जारी है।
विमान में सवार यात्रियों के बारे में अभी कोई निश्चित जानकारी प्राप्त नहीं है जैसे ही कोई स्पष्ट जानकारी आती है हम आप सभी तक जरूर पहुंचायेंगे,बहरहाल ईश्वर से उम्मीद है कि इस दुर्घटना में कम से कम लोग हताहत हुए हों, और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं ना हो ऐसी ईश्वर से कामना।