सोमवार को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने यह साबित कर दिया है कि वो संवेदनशील व खूबसूरत दिल वाले इंसान है। साजिद नाडियाडवाला को उनकी पिछली फिल्म “छिछोरे” के लिए ही राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। लेकिन यह पुरस्कार उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित कर दिया। उनके इस कदम की उनके प्रशंसक काफी तारीफ कर रहे हैं। इसके लिए प्रशंसक साजिद का धन्यवाद दे रहे हैं। दरअसल नितेश तिवारी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय को दर्शकों ने इस फिल्म में काफी सराहा है। सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के लिए 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने छिछोरे की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। तथा भारत के प्रतिभाशाली प्रतिभाओं मे से एक सुशांत सिंह राजपूत की प्रेम मई स्मृत में पुरस्कार को ही समर्पित कर दिया।
इस पोस्ट में
67वां नेशनल फिल्म अवार्डस में वर्ष 2019 में रिलीज हुई फिल्म छिछोरी को बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है। पूरी टीम फिल्म की इस जीत से बेहद ही खुश है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का इस मौके पर हमारे बीच ना होना भी सभी के लिए दुख की बात है। यदि दिवंगत अभिनेता इस दुनिया में होते तो उनके लिए यह पल बेहद खुशी भरा होता। ऐसे में फिल्म के निर्माण तथा निर्देशक साजिद नाडियाडवाला तथा नितेश तिवारी ने इस अवार्ड को सुशांत सिंह राजपूत को ही समर्पित किया है।
इस अवार्ड को लेने के लिए फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी पहुंचे थे। ऐसी में अवार्ड लेने के बाद से नितेश तिवारी ने इसे सुशांत सिंह राजपूत को ही समर्पित करते हुए कहा कि सुशांत ही हमारी फिल्म का अभिन्न हिस्सा है। उनपे हमें गर्व है। हम ये अवार्ड उन्हें ही समर्पित करते हैं। इस अवार्ड का अनाउंसमेंट तो इसी वर्ष मार्च के महीने में हुआ था। उस दौरान नीतीश ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट किया था। उसमें भी उन्होंने अवार्ड को सुशांत को ही समर्पित किया था।
वहीं पर इस अवार्ड को लेकर साजिद नाडियाडवाला ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है कि यह पल पूरे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के लिए गर्व करने वाला है। जैसा कि हमारी फिल्म छिछोरे ने ही प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। नितेश तिवारी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इस स्पेशल फिल्म के लिए। हम इतनी सारी प्यार के लिए भी आभारी हैं। तथा यह अवार्ड हम सुशांत सिंह राजपूत को ही समर्पित करते हैं।