Categories: Viral News

Narmada River: उदासी में बदल गईं खुशियां, 24 घंटे के अंदर टूट गया नर्मदा पुल का एक हिस्सा…

Published by
Narmada River

बुधवार को कच्छ के मांडवी पहुंचा नर्मदा नहर के जरिए पानी…

Narmada River: बुधवार को नर्मदा नहर का जल महल के जरिए गुजरात के कच्छ के मांडवी पहुंचाया गया था।यहां पानी पहुंचने की खुशी में लोगों ने जमकर जश्न मनाया था।लेकिन कुछ ही समय में खुशियां उदासी में बदल गईं,जब 24 घंटे बाद ही नर्मदा नहर का एक हिस्सा टूट कर बह गया। इसके चलते कई गांव के खेतों में पानी भर गया तथा कई गांव में भी जलभराव की खबरें सामने आई हैं।

Narmada River

लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

ग्रामीणों की खुशी उस वक्त शोक में बदल गई जब खेत और गांव पानी में डूब गए। लोगों ने आरोप लगाया है कि नर्मदा कैनाल बनाने में भ्रष्टाचार किया गया है। इलाके के लोग आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि नहर बनने के 24 घंटे के अंदर ही कैसे टूट सकती है?

Narmada River

लोगों ने मनाया था जश्न,की थी पूजा-अर्चना

कच्छ को आमतौर पर बंजर जमीन का शहर के तौर पर देखा जाता है। यहां कई किलोमीटर तक लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए रोजाना सफ़र करना पड़ता है। लेकिन बुधवार को नर्मदा कैनाल के द्वारा पानी मोडकुब पहुंचाया गया था। पानी पहुंचने की खुशी में लोगों ने जश्न मनाया था। जल का स्वागत लोगों ने धूमधाम से पूजा-अर्चना करके किया था।

Narmada River

बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया

रणवीर सिंह की फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर ने खोल दिया सिक्रेट, उस दिन सेट पर ऐसे करना पड़ा था काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री देखा था यह सपना

कच्छ तक नर्मदा नदी के पानी को नहर के जरिए पहुंचाने का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर देखा था। 2017 विधानसभा चुनाव के पूर्व कच्छ के अंदर नर्मदा का पानी पहुंचाने के उद्देश्य से एक बड़ा पंपिंग स्टेशन भी लगाया गया था।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट के जरिए दी थी जानकारी

मुख्यमंत्री पटेल ने ट्वीट करके कच्छ के मोडकुबा में पानी पहुंचने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल विश्वास और विकास परियोजनाओं का परिणाम है।

Recent Posts