Nana Patekar On Kashmir Files:”फिल्म से समाज का दो टुकड़ों में होगा विभाजन”,  The Kashmir Files पर नाना पाटेकर ने खुलकर कहीं ये बात

Published by

   Nana Patekar On Kashmir Files: विवेक अग्‍न‍िहोत्री (Director Vivek Agnihotri) द्वारा निर्मित ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों के घेरे में है। यह फिल्म चर्चा और विवादों की लहरों में उलझकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म होने की कगार पर नहीं है‌।

Nana Patekar On Kashmir Files कुछ लोग इस फिल्म को समर्थन दे रहे हैं वहीं देश का सबसे बड़ा हिस्सा इस फिल्म  का विरोध कर रहा है। की बाॅलिवुड के सितारे वह राजनेता तक इस फिल्म को लेकर अपनी नागवारी का इजहार कर चुके हैं।अब इसी बीच इस फिल्म को लेकर नाना पाटेकर का एक बयान भी सामने आया है।

फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे

Nana Patekar On Kashmir Files आजतक के अनुसार नाना पाटेकर ने कहा, ”इन दिनों देश में अमन-शांति का माहौल छाया हुआ है। यहां हर धर्म के लोग आपस में मिल जुलकर कर एक साथ रहते हैं। हिंदू हो या फिर मुसलमान दोनों ही एक दूसरे का दायां-बायां हाथ है क्योंकि दोनों समुदाय को एक-दूसरे की जरूरत है। अब ऐसे में इस प्रकार से बिला वजह ही बखेड़ा खड़ा कर देना अयोग्य है।

Nana Patekar On Kashmir Files किसी भी फिल्म के कारण दो समुदायों के बीच की शांति पर संकट नहीं आना चाहिए और जो देश में इस प्रकार से ऐसा शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे फौरन ही जवाब मांगना चाहिए।” नाना पाटेकर ने आगे साफ लफ्जों में यह कहा है कि इस फिल्म देखने के बाद हमारे समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे। समाज के दो समुदायों में दरारें डालना बिल्कुल ही गलत है।” 

The Kashmir Files देखने के बाद हाल से क्यों भड़के हुए निकल रहे है लोग 

मुसलमान शख्स ने अपने हिन्दू दोस्त की बचाई जान , दे दी अपनी किडनी भी

फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर की  95.50 करोड़ रुपए की कमाई

Nana Patekar On Kashmir Files देश भर के सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को  रिलीज हुई थी अब तक यह फिल्म कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया जा चुका है। उस बाद एक हफ्ते में ही फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 95.50 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर ली है। इस फिल्म में अनुपम खेर,पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, और प्रकाश बेलावडी जैसे नायक महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।

कपिल शर्मा ने भी फिल्म के प्रमोशन करने से किया था इनकार

Nana Patekar On Kashmir Files ‘द कपिल शर्मा शो’ ने भी विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रमोशन करने से इनकार कर दिया था। कपिल शर्मा के इस टीवी शो को किसी भी फिल्म प्रमोशन का एक बड़ा मंच माना जाता है। यही वजह है कि हर हफ्ते ही कपिल शर्मा के शो में बड़े-बड़े एक्टर्स पहुँचते हैं।

Share
Published by

Recent Posts