Categories: न्यूज़

Parag Agrawal: ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल की छुट्टी करेंगे मस्क! जैक डोर्सी की वापसी के संकेत

Published by
Parag Agrawal

Parag Agrawal: एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद अपनी कंपनी के लिए नए सीईओ का चलन भी कर लिया है। हालांकि अभी तक इस कंपनी के इस नए सीईओ के नाम की जानकारी को लेकर कोई घोषणा की नहीं की गई है। किंतु, न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेड टेलर से बात की है कि उन्हें कंपनी के पुराने मैनेजमेंट पर विश्वास नहीं है। इस बात को वह सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन से भी कह चुके हैं।


पिछले साल जैक डोर्सी की जगह Parag Agrawal बने थे नए सीईओ

Parag Agrawal

पिछले साल नवंबर के महीने में Parag Agrawal को जैक डोर्सी सी की जगह ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया था। कंपनी में Parag Agrawal से कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार यदि उन्हें 12 महीने के अंदर ही अपने पद से हटाया जाता है तो कंपनी उन्हें 38.7 अरब डॉलर (करीब 296 करोड़ रुपए) रुपए का भुगतान करेगी। इन सभी के बावजूद खबर यह भी है कि इस डिल की प्रोसेस पूरी होने तक Parag Agrawal अपने पद पर बरकरार रहेंगे। सूत्रों के अनुसार जैक डोर्सी को फिर एक बार ट्विटर की कमान सौंपी जाने की संभावना बनी हुई है।

ट्वीट का भी होगा मोनेटाइजेशन

Parag Agrawal

साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए फंडिंग करने वाले बैंक को ट्विटर पर आने वाले दिनों में बदलाव को लेकर भी चर्चा की और बताया कि वह ट्विटर से पैसा कमाने के लेटेस्ट तरीके पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो ट्वीट सबसे ज्यादा वायरल होती हैं या जिनमें खास जानकारी होती है, अब वह उन्हें मॉनेटाइज भी करेंगे।

ट्वीट एंबेड करने पर भी देना होगा चार्ज

मस्क के नए फैसले के मुताबिक जो भी वेबसाइट ट्वीट को एम्बेड या कोट करेंगे उनसे वह इसका चार्ज वसूल करेंगे और कंपनी के रेवेन्यू को भी बढ़ाएंगे। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार मस्क प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट क्रिएट करने वाले इनफ्लुएंसर को भी पेमेंट करने वाला फीचर लाएंगे। साथ ही उन्होंने कंपनी के सब्सक्रिप्शन सर्विस पर भी काम करने की बात का संकेत दिया है।

कर्मचारियों की सैलरी में होगी कटौती

अन्य सभी बदलाव के साथ ही मस्त ने भी ट्विटर की ब्लू टिक के प्राइस चार्ज में भी बदलाव करने की बात कही है ट्विटर की ब्लू टिक पर अभी 2.99 डॉलर मंथली चार्ज वसूल किया जाता है। ट्विटर से ट्विट डिलीट करने, डॉजकॉइन से पेमेंट करने और एडवर्टाइजमेंट पर रोक को लेकर भी वह अपना अपने ख्याल जाहिर कर चुके हैं।

सुर संग्राम विजेता, क्या आवाज है इनकी

इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लाइफ टाइम के लिए “work-from-home”की दी सहुलत, आप भी करें अप्लाई

कंपनी के कर्मचारी की सैलरी भी होगी कम

मस्क ने ट्विटर की ब्लू टिक के प्राइस चार्ज में बदलाव करने की भी बात कही। ट्विटर की ब्लू टिक पर फिलहाल 2.99 डॉलर मंथली चार्ज वसुला जाता है। किसी भी ट्वीट को डिलीट करने, डॉजकॉइन से पेमेंट करने और एडवरटाइजिंग पर रोक को लेकर भी वे बयान दे चुके हैं। साथ ही कंपनी की कंपनी की कॉस्ट कम करने के लिए मस्क ने एग्जीक्यूटिव और बोर्ड की सैलरी को कम करने की बात भी कही है। मस्क का यह मानना है कि इसमें करीब 3 अरब डॉलर तक की बचत हो जाएगी।

एलोन मस्क ट्विटर को खरीदने का मन बना चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार अब अगर वह ट्विटर को नहीं खरीदते हैं तब भी उन्हें वन बिलीयन डॉलर पेनल्टी के तहत भुगतान करने होंगे।

Recent Posts