Mumbai Mahanagar: 20 मंजिला इमारत में लगी आग, जिससे 7 लोगों की मौत और 15 लोग घायल।

Published by

Mumbai Mahanagar:18वीं मंजिल पर लगी आग :-

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने अधिकतर लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया

आज सुबह यानी 22 जनवरी को Mumbai Mahanagar में 20 मंजिला इमारत में 18 वीं मंजिला पर आग लग गई। जिससे 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 5 लोग गंभीर रूप से झुलस चुके हैं जिससे मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है । झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका अभी इलाज चल रहा है और अब बताया जा रहा है कि आग पर पूरे तरीके से काबू पा लिया है। दक्षिण मुंबई के ताड़देव इलाके में कमला बिल्डिंग में यह हादसा हुआ।

मौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर लोगों को किया रेस्क्यू :-

आग पर काबू पाने के लिए 13 दमकल गाड़ियां मौजूद थी

आग की खबर जैसे ही फायर बिग्रेड की टीम को मिली तो वह रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए वहां पर पहुंच गई। बिल्डिंग में रहने वाले अधिकतर लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और जो अभी घायल हुए हैं उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है । आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की 13 गाड़ियां मौजूद थी और घटनास्थल पर पांच एंबुलेंस मौजूद थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है । अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Mumbai Mahanagar के मेयर किशोरी पेडणेकर मौके पर पहुंची और अस्पताल में जाकर घायलों से मिली :-

Mumbai Mahanagar के मेयर किशोरी पेडणेकर ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना

इमारत में आग लगने की खबर जब मुंबई की मेयर को लगी तो वह मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों की जानकारी ली और मेयर किशोरी पेडणेकर ने घटना के बारे में बताया कि- सुबह जब आग लगी तो सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया जिसके बाद लोकल लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि – 6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है। किशोरी पेडणेकर अस्पताल घायलों का हालचाल जानने के लिए पहुंची।

……………………………….समाप्त …….….………………….

Share
Published by

Recent Posts