Mrinal Kulkarni: टेलीविजन पर एक समय पर खासा लोकप्रिय रहे शो ‘सोनपरी’ को लेकर हममें से कई लोगों के जहन में यादें ताज़ी होंगी । बच्चों के बीच लोकप्रिय इस टीवी शो में एक सोनपरी हुआ करती थी जिसे फ्रूटी सोना आंटी के नाम से बुलाती थी और वह फ्रूटी की सारी परेशानियां चुटकियों में दूर कर देती थीं । इस शो में सोनपरी का रोल निभाने वाली मृणाल कुरकर्णी थीं जो अब काफी बदल चुकी हैं । आइये देखते हैं कि टीवी की ये सोना आंटी अब कैसी दिखती हैं ।
इस पोस्ट में
महाराष्ट्र में 21 जून 1968 को जन्मी Mrinal Kulkarni ने टीवी के चर्चित शो सोनपरी से घर घर में लोकप्रिय हुई थीं । वहीं अब मृणाल का लुक पहले से पूरी तरह से बदल गया है । लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।
हाल ही में मृणाल कुलकर्णी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो शेयर की है जिसमें उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा है । उन्होंने किसी फॉरेन डेस्टिनेशन की यह फोटो शेयर की है जिसका उन्होंने कैप्शन दिया है…Why not! बता दें कि वह टीवी की सोनपरी जैसी अब भले ही न दिखती हों और उनका लुक काफी बदल गया हो पर मृणाल अब भी काफी खूबसूरत दिखती हैं ।
सुनने में ये अजीब भले ही लगे लेकिन 51 वर्षीय मृणाल कुलकर्णी ने कभी सोचा नहीं था कि वह फिल्मी पर्दे पर एक्टिंग करती नजर आएंगी । बता दें कि मृणाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में ही कर दी थी । हालांकि उनका इरादा पुणे यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई कर फिलासफी में पीएचडी करने का था लेकिन उन्हें एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने फिर इसी में अपना करियर बना लिया ।
Guddu bhaiya छोटे कद का लोग मजाक बनाते थे आज अपने छोटे कद को कैसे ताकत बना लिए
यह पांच योगासन आपके वैवाहिक जीवन को काफी बेहतर बना सकते हैं! जाने आसन करने का तरीका
16 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । आज वह मराठी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं । मृणाल कुलकर्णी सोनपरी के अलावा मराठी टीवी शो स्वामी में नजर आईं थीं । इस शो में उन्होंने पेशवा माधवराव की पत्नी रमाबाई पेशवा का किरदार निभाया था । इसके अलावा उन्होंने द श्रीकांत, द ग्रेट मराठा, हसरतें, मीराबाई, द्रौपदी,टीचर, खेल और स्पर्श जैसे धारावाहिक किये हैं ।
बता दें कि मृणाल एक्ट्रेस के साथ साथ डायरेक्टर भी हैं और उनके निर्देशन में बनी फिल्म ती एंड ती और फरजंद हिट हुई थीं । बता दें कि टीवी धारावाहिकों के अलावा मृणाल मराठी और हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं । वह मेड इन चाइना, लेकर हम दीवाना दिल,कुछ मीठा हो जाये जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं ।
मृणाल कुलकर्णी ने रुचिर कुलकर्णी के साथ 1990 मे शादी की थी । बता दें कि रुचिर उनके बचपन के दोस्त रहे हैं । वहीं मृणाल और रुचिर का एक बेटा विराजस है। विराजस मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है । बता दें कि लंबे समय बाद हाल ही में मृणाल कुलकर्णी बहुचर्चित फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आईं थीं ।