Motilal Udyan Painting: हमने आपको शनिवार से प्रारंभ पुष्प प्रदर्शनी के बारे में पिछली बार बताया था जहां शहीद उद्यान में तीन दिवसीय मंडलीय शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के आखिरी दिन सोमवार को ओवरऑल चैंपियन और उपविजेता टीमों की घोषणा की गई है इसमें मोतीलाल उद्यान इकाई चंद्रशेखर आजाद पार्क को फर्स्ट प्राइज मिला इस उद्यान के प्रभारी त्रिवेणी प्रसाद को विजेता राशि के रूप में ₹21000 के साथ रनिंग कप दिया गया है…
रविवार के दिन पार्क में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे जहां भीड़ का उत्साह देखते ही बन रहा था लोगों ने पुष्पों के साथ खूब सेल्फी ली और साफ-सफाई की सराहना की।
आपको बता दें प्रदर्शनी 27 भागों में बैठी थी जिसमें 437 प्रतिभागियों की 2640 प्रविष्टियां शामिल की गई थी इस प्रदर्शनी के द्वितीय विजेता प्रयागराज विकास प्राधिकरण रहा जिसे पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं ₹11000 की राशि दी गई इसके अलावा तृतीय पुरस्कार चंद्रशेखर आजाद पार्क के बैंक स्टैंड उज्जैन इकाई को प्राप्त हुआ जिसे पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं इक्यावन सौ रुपए दिए गए
इस पोस्ट में
बता दे इस बार पेंटिंग ऑफ फोटोग्राफी को भी शामिल किया गया था उप निदेशक उद्यान ने बताया कि पेंटिंग में राधा सिंह एवं आस्था सिंह विजेता रही वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हसीना अंसारी ने बाजी मारी की प्रदर्शनी के आखिरी दिन हजारों की संख्या में शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा
आपको बता दें बच्चे हो या बुजुर्ग हर कोई प्रदर्शनी को अपने मोबाइल में कैद करने को आतुर दिखा प्रदर्शनी में फूलों से बनी विभिन्न जानवरों की कलाकृतियां लोगों को सबसे ज्यादा भाई तकरीबन 5 हजार से अधिक गमले में लगे रंग बिरंगे फूलों की छटा ने दर्शकों को खूब लुभाया
Khan Sir के जीवन से जुड़ी बाते आपको चौका देंगी । खान सर लड़कियों पे इतना जोक क्यूं मारते हैं
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा, जानिए आगे
पता दे समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल जय सिंह व डीएम संजय कुमार खत्री ने आयोजकों को बधाई दी उन्होंने कहा कि आजाद पार्क में उमड़ा यह जनमानस इस बात का सबूत है कि लोगों का रुझान पर्यावरण व पेड़ पौधों के प्रति बढ़ रहा है लोग प्रकृति को खूब पसंद कर रहे हैं।