इस पोस्ट में
Most Expensive Jeans: जींस की एक खासियत अक्सर बताई जाती है. आपने भी सुनी ही होगी. कि यह कभी पुरानी नहीं पड़ती. गंदी हो जाने का इस पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ता है. आप जब भी चाहे, जितनी भी पुरानी जींस पहन लो ओल्ड फैशन्ड नहीं लगेंगे. और अब तो उधड़ी, फटी, सभी प्रकार की जींस पहनने का फैशन है. मगर फटी, पुरानी जींस महंगी कितनी ज्यादा हो सकती है यह आज आप जानने वाले हैं.
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में डेढ़ सदी से भी ज्यादा की पुरानी जींस मिली है. वहां समुद्री तट पर पड़े हुए एक पुराने जहाज के हिस्सों की खोजबीन के दौरान ही यह जींस मिली है. ये शिपरैक वर्ष 1857 से वहां मौजूद है जो कि ‘शिप ऑफ गोल्ड’ नाम के जहाज का हिस्सा है. वर्ष 1857 में जब भारत में अंग्रेजी शासन के खिलाफ हिंसक क्रांति चल रही थी, उसी दौरान ही यह जहाज पनामा से न्यूयॉर्क के बीच समुद्र यात्रा कर रहा था. मगर उसी साल सितंबर महीने में एक समुद्री तूफान के वजह से जहाज डूब गया और उसका एक हिस्सा बहते-बहते हुए कैरोलाइना के समुद्री तट तक आ गया.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने बतलाया है कि हादसे के वक्त जहाज में करीब 425 लोग सवार थे. अखबार की ख़बर के मुताबिक मृतकों में जॉन डिमेंट नाम का एक शख्स शामिल थे. यह जींस शिपरैक में पड़े जॉन डिमेंट के ट्रंक में मिली है. पिछले हफ्ते अमेरिका के नवादा राज्य के रेनो शहर में पुरानी चीजों की नीलामी में यह जींस बेच भी दी गई. इसकी कीमत जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करिए. पहले इस जींस के बारे में जान लेते हैं.
ये दादी झाड़ी में क्या छिपा कर रखती है देखिए | मेरा गांव Ep-25
इस पैंट में 5 बटन लगे हैं. जानकारों को लगता है कि यह पेयर अमेरिका में बनी शुरुआती कामगार पैंटों में से ही एक है. इसको लेकर यह दावा तक किया गया है कि ये आज तक मिली सबसे पुरानी जींस है. इसके फैब्रिक का अभी असली रंग नहीं पता चल पाया है. अभी इसके कपड़े पर काले और भूरे रंग के धब्बे दिखाई पड़ रहे हैं. शायद ट्रंक और उसमें मौजूद दूसरी चीजों का रंग छूटकर जींस पर लग गया होगा. इस वजह से उस जींस का शायद ऑरिजिनल रंग नहीं दिख रहा है.
Most Expensive Jeans, जींस की उम्र को लेकर के एक्सपर्ट एकमत नहीं हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया की सबसे पुरानी जींस निर्माता कंपनियों में से एक लिवाइस स्ट्रॉस प्राइवेट लिमिटेड ने इसे बेचा था. मगर न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने अपना पहला जींस पेयर ही वर्ष 1873 में बनाया था. इस तथ्य पर कुछ एक्सपर्ट ने कहा कि यह भी हो सकता है ये जींस कंपनी की शुरुआत करने वाले लिवाइस स्ट्रॉस के बिल्कुल शुरुआती डिजाइन का हिस्सा हों.
हालांकि कंपनी से जुड़ीं इतिहासकार और संग्रह निदेशक ट्रेसी पैनेक ने इस तरह की बातों को केवल सिर्फ अटकलबाजी करार दिया है. पैंट का निरीक्षण करने के बाद ट्रेसी ने कहा है कि इस जींस का लिवाइज स्ट्रॉस से कोई भी संबंध नहीं है.
अब इससे पहले आपका सब्र भी जवाब दे जाए जींस की कीमत भी आपको बता देते हैं. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक नीलामी में इस जींस को करीब एक लाख 14 हजार डॉलर में खरीदा गया है. भारतीय रुपये में इस ऐंटिक पीस की कीमत करीब 94 लाख बैठती है.