इस पोस्ट में
Monalisa Painting: झांसी की निवासी सबत खाल्दी ने एक अनोखी पेंटिंग बनाकर पूरी दुनिया भर में अपने खास हुनर का डंका बजा दिया है. जितना ज्यादा उनकी पेंटिंग खास है उससे ज्यादा खास उसका कैनवस है. सबत ने दुनिया भर में बेहद ही मशहूर पेंटिंग “मोनालिसा” को सिर्फ 4 इंच की एक दवाई की गोली पर बनाकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जिस पेंटिंग को बनाने में लोगों को कई दिन तक लग जाते हैं. उस पेंटिंग को इस युवा चित्रकार ने महज सिर्फ 40 सेकंड में बनाकर पेश किया है.
झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के विद्यार्थी सबत ने बतलाया है कि वह पिछले कई वर्षों से ही ऐसा रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे थे. जैसा कि हम सभी जानते है की ऐसा कारनामा करना बिल्कुल भी आसान काम नही होता इसके पीछे कई सालों तक की मेहनत छिपी होती है इसीलिए काफी मेहनत और प्रैक्टिस के बाद जब उन्हें यह पूरी तरह से भरोसा हो गया कि अब वह मोनालिसा पेंटिंग बेहद अच्छे से बना सकते हैं, तो फिर उन्होंने सिर्फ 4 इंच की एक छोटी सी दवाई की गोली पर पेंटिंग बनाने का काम करना शुरू कर दिया.
संसद पर हमला करने वाले सागर की डायरी में ये क्या लिखा हुआ मिला ?
छोटी सी उम्र में पेश की मिसाल,17 साल की उम्र में बन गए ₹100 करोड़ की कंपनी के मालिक
जब कभी भी कोई बड़ा कारनामा करता है तो अक्सर ही बहुत सारी मुश्किलें भी सामने आती है. उन्होंने बहुत सारी मुश्किलों और समस्याओं का सामना किया. बहुत सारी असफलताओं के बाद ही वो सफल हो पाए. सबत यह भी बताते हैं की सबसे अधिक मुश्किल उन्हे सही प्रकार का रंग चुनने में आई क्योंकि कई बार जो भी रंग वह चुनते थे, वह उस दवाई पर पड़ते ही उसे घोल देते थे.
Monalisa Painting, सबत ने बताया कि बहुत ही प्रयासों के बाद उन्होंने सिर्फ 40 सेकंड में पेंटिंग बनाने का मुकाम हासिल कर लिया. इसके बाद पूरी तैयारी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया. रिस्पॉन्स में बहुत जल्द ही उनका रिकॉर्ड भी एक्सेप्ट कर लिया गया. उन्हे इसके बाद ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. सबत अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहे अब उन्होंने बताया कि वो बुंदेली चित्रकला पर भी काम कर रहे हैं और इस चित्रकला को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने का प्रयास भी कर रहे हैं.