जो काम एंडरसन, स्टेन और अकरम ना कर पाए वो Mohammed Shami ने कर के दिखाया! जाने क्या है रिकॉर्ड?

Mohammed Shami

Mohammed Shami: बुमराह और शमी की जोड़ी ने इंग्लैंड को 110 रन पर कर दिया ऑलआउट.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहद ही लाजवाब गेंदबाज़ी और रोहित शर्मा की शानदार अटैकिंग बल्लेबाज़ी से भारत ने इंग्लैंड को पूरे 10 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद हर ओर बुमराह और रोहित की चर्चा हो रही है. मगर एक खिलाड़ी और है जिसने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को काफी ज्यादा मुश्किल में फंसाए रखा. उनका नाम है मोहम्मद शमी (Mohd Shami). इनकी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने दुनिया की लगभग हर बैटिंग यूनिट को परेशान किया है.

Mohammed Shami

कमर तोड़ दी इंग्लैंड के बैटिंग की

ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच के दौरान . बुमराह और शमी ने मिलकर इंग्लैंड की बैटिंग की कमर ही तोड़ कर रख दी. इन दोनों ने मिलकर मात्र 26 रन पर ही इंग्लैंड के 5 विकेट चटका दिए. जिसमे बुमराह ने 3 और शमी ने 2 विकेट निकाले. इन दो विकेट्स के बाद फिर शमी ने क्रेग ओवरटन को भी जल्द चलता किया और इसके साथ ही शमी ने दो शानदार रिकॉर्ड बना डाले.

Mohammed Shami ने पूरे किए 150 वनडे विकेट

शमी ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 150 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं. वो ऐसे 13वें भारतीय गेंदबाज़ बने हैं जिन्होंने ये आंकड़ा पार कर लिया है. इस रिकॉर्ड में बेहद खास बात ये है कि शमी ने सिर्फ 80 वनडे मैचों के मुकाबलों में ये मुकाम हासिल किया है. ये इंडिया के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले सबसे तेज़ 150 विकेट्स का रिकॉर्ड अजीत आगरकर के नाम था. आगरकर ने कुल 97 मैचों में खेलकर ये मुकाम हासिल किया था.

Mohammed Shami

अगर भारत के अलावा भी ओवरऑल इस रिकॉर्ड की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियन पेसर मिचेल स्टार्क सबसे तेज़ इस आंकड़े तक पहुंचे थे. स्टार्क ने महज़ सिर्फ 77 मैचों में ही 150 विकेट अपने नाम कर लिए थे. इस लिस्ट में सकलेन मुश्ताक भी मोहम्मद शमी से ऊपर हैं. मुश्ताक ने कुल 78 मैचों में ये कारनामा किया था. शमी ने अफ़ग़ानिस्तानी स्टार प्लेयर राशिद ख़ान की भी बराबरी की है. उन्होंने भी 80 मैचों में 150 विकेट ले लिए थे.

खास बात ये है कि सिर्फ मैच के मामले में ही नहीं बल्कि गेंदों के मामले में भी शमी ने ये खास कारनामा किया है. शमी ने कुल 4071 गेंदों में 150 वनडे विकेट्स लिए हैं. देखा जाए तो इस लिस्ट में भी मिचेल स्टार्क नंबर 1 पर हैं. स्टार्क ने कुल 3917 बॉल फेंककर 150 विकेट पूरे किए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज अजंता मेंडिस का नाम हैं. मेंडिस ने पूरे 4053 बॉल फेंक कर ये कारनामा किया था.

आँख पर पट्टी बांधकर भी कैसे चला रही है साइकिल, ये लड़की

अब आप भी Aliens से कर सकेंगे बात; वैज्ञानिकों ने बताया तरीका

Mohammed Shami

बुमराह ने लिए कुल 6 विकेट

बुमराह की तारीफ किए बिना इस मैच की बात पूरी नहीं हो सकती है. बुमराह ने सिर्फ 19 रन देकर ही इंग्लैंड के टोटल छह विकेट चटकाकर अपने वनडे करियर की बेस्ट बोलिंग की है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts