इस पोस्ट में
Mohammad Nabi ने T20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान के रूप में इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा कर दी है।
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 मैच में ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड में 4 रन की हार के बाद टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की।
अफगानिस्तान की T20 टीम के कप्तान Mohammad Nabi ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नबी ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी करके इस बात की जानकारी भी दी है.
अफगानिस्तान का T20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है और वह सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. शुक्रवार को आखिरी मुकाबले में भी अफगान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद मोहम्मद नबी ने भी T20 टीम की कप्तानी अब छोड़ दी है. नबी ने ट्विटर पर बयान जारी कर इस बात की जानकारी भी दे दी है.
Mohammad Nabi ने लिखा है कि, ‘हमारा T20 विश्वकप का सफर खत्म होने की तरफ है. हमारे फैन्स और हमारी उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं रहे. हम मुकाबलों में आए हुए रिजल्ट से काफी निराश हैं. पिछले एक सालों से हमारी टीम की तैयारी वैसी नहीं थी जैसा कि कोई कप्तान किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए चाहता है.’
नबी ने आगे लिखा कि, ‘इसके अलावा पिछले कुछ दौरों में टीम मैनेजमेंट, सेलेक्टर्स और मैं एक ही सोच के साथ आगे नहीं बढ़ रहे थे जिसका हमारी टीम के संतुलन पर प्रभाव पड़ा. और इसलिए मैं कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा. मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जो बारिश होने के बावजूद भी मैदान पर आए और दुनिया भर में हमारा समर्थन किया. हमारे लिए आपका प्यार बहुत ही मायने रखता है
देखिए इस बोलने वाले बंदर की नेता गिरी, rancho bandar नेता बनेगा अब
लॉलीपॉप लागेलू… ‘Elon Musk’ भोजपुरी-हिंदी में क्यों करने लगे ट्वीट? ये है असली वजह
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह एक खिलाड़ी के रूप में बने रहेंगे और “जब भी मैनेजमेंट और टीम को उनकी जरूरत होगी” वो उपलब्ध रहेंगे।
37 वर्ष के Mohammad Nabi ने राशिद खान के इस्तीफे के बाद से पिछले साल आयोजित हुए T20 विश्व कप से पहले टीम की कप्तानी संभाली थी. नबी को इससे पहले साल 2010 में नवरोज मंगल की जगह पर भी कप्तान बनाया गया था. नबी ने अपने दूसरे कार्यकाल में कुल 23 T20 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें से उन्हे 10 में जीत और 13 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा. अफगानिस्तान ने हालिया एशिया कप के ग्रुप मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, मगर फिर सुपर-चार (Super Four) स्टेज में उन्हें तीनों मैच गंवाने पड़े थे.
मौजूदा T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो अफगानिस्तान ने कुल 5 मैच खेले जिसमें उन्हें 3 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला. कहा जाए तो बारिश के चलते भी अफगानिस्तान टीम का मोमेंटम काफी ज्यादा बिगड़ा. अफगानिस्तान ग्रुप-1 (Group 1) के अंकतालिका में आयरलैंड से भी नीचे 6वे पायदान पर रही है.