Mission 2024 BJP: बीजेपी ने 2024 Lok Sabha Elections के लिए 15 राज्य में अपने नए प्रभारियों एवं सह-प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि जेपी नड्डा ने तय नामों के लिस्ट पर मुहर लगाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
जारी की गई सूची के अनुसार विनोद तावड़े को बिहार, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड, प्रकाश जावडेकर को केरल, राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, पी. मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, विजय रुपानी को पंजाब और चंडीगढ़, अरुण सिंह को राजस्थान, तरुण चुघ को तेलंगाना, महेश शर्मा को त्रिपुरा, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल और संदीप पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया।
इस पोस्ट में
सांसद हरीश द्विवेदी को बिहार, पंकजा मुंडे और डॉ. रमाशंकर कठेरिया को मध्य प्रदेश, नरिंदर सिंह रैना को पंजाब, अरविंद मेनन को तेलंगाना, विजया राहटकर को राजस्थान, विधायक नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, सांसद डॉ मोहन अग्रवाल को केरल, अमित मालवीय और आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल एवं ऋतुराज सिन्हा को नॉर्थ ईस्ट प्रदेश का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Sibbu Giri ऐसे काम भी की हैं? गोबर के उपले बनाने से लेकर ना जाने क्या क्या, गांव से शहर तक का सफर
तीर चलाने से लेकर नागिन डांस तक, ऐसा है श्रीलंकाई खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन स्टाइल, देखिए तस्वीरें
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष ने 6 सितंबर को 144 लोकसभा सीटों पर पार्टी को और भी मजबूत करने को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इसी दौरान इन सीटों को जीतने की रणनीति तैयार की गई। यह एक सीटें हैं जिन पर भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे या फिर तीसरे स्थान पर रह गई थी या वो कभी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी।
Mission 2024 BJP, एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन में वापसी करने वाले नीतीश कुमार ने मिशन 2024 का बीड़ा उठा लिया है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की कोशिश में जुटे नीतीश कुमार बीते दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान 10 विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी। हालांकि विपक्षी दलों ने नीतीश की कोशिश का समर्थन किया एवं पूरा सहयोग का वादा भी किया। नीतीश ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद से यह कहा कि वह सभी को 2024 के चुनाव के लिए एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि नीतीश कुमार अपने दिल्ली प्रवास के पहले दिन सोमवार को सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात किए थे। फिर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मिले। हालांकि दूसरे दिन मंगलवार को नीतीश ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई के महासचिव डी राजा से मीले। इसके बाद से वह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं उनके पिता मुलायम सिंह से मुलाकात की और फिर इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला से मिले। चूंकि उसी दिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल एवं अपने पुराने मित्र शरद यादव से मिले।