Millionaire Delivery Boy; कहते हैं जब किस्मत साथ देती है तो वक्त बदलते देर नहीं लगती । अक्सर कई लोगों के साथ ऐसा होता देखा जाता है कि चंद दिनों में ही रंक से राजा बन गए । कुछ ऐसा ही वाकया एक शख्स के साथ भी हुआ है जो रातों रात करोड़पति बन गया है । मात्र 28 साल का यह शख्स पहले अमेजन डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था लेकिन एक छोटे से फैसले ने इस शख्स की किस्मत ऐसे बदली कि वह रातों रात करोड़पति बन गया जहां उसके पास करीब 4 करोड़ का घर और 2 करोड़ की लक्जीरियस गाड़ी है ।
बता दें कि शख्स ब्रिटेन के लंदन का रहने वाला है और कुछ समय पहले तक मात्र कुछ सौ रुपयों के लिए अमेजन में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था ।
इस पोस्ट में
ब्रिटेन के लंदन स्थित वेस्ट ड्रेटन के रहने वाले इस शख्स का नाम कैफ भट्टी है। साल 2017 में लंदन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कैफ अमेजन में डिलीवरी बॉय का काम करने लगे थे । कैफ बताते हैं कि उन्हें पैसों की तंगी के चलते काफी अपमानित होना पड़ा और स्कूल में टीचर्स उन्हें बच्चों के सामने अपमानित किया करते थे । हालांकि कैफ को इससे दुख होता था और वह चाहते थे कि वह भी एक दिन कुछ करके दिखाएं ।
कैफ ने अमेजन डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हुए पैसों की बचत करने लगे और धीरे धीरे उन्होंने करीब 66 हजार रुपये जोड़ लिए । कैफ बताते हैं कि अमेजन के लिए 14 घण्टे डिलीवरी बॉय की नौकरी करते हुए उन्हें काफी दुख होता था और वह उदास रहते थे । उन्हें लगता था कि उनकी जिंदगी ऐसे ही गुजर जाएगी ।
Millionaire Delivery Boy कैफ भट्टी ने अमेजन के डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हुए 66 हजार रुपये जोड़ लिए थे । ऐसे में उन्होंने एक रिस्क लिया जो उनकी जिंदगी में गेमचेंजर साबित हुआ । दरअसल कैफ ने 66 हजार रुपये की बचत को क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने का फैसला किया । उन्होंने Verge नाम के क्वॉइन में 66 हजार रुपये इन्वेस्ट कर दिए । कैफ बताते हैं कि उनके इस फैसले से उनके माता पिता नाराज थे ।
कैफ की किस्मत रंग लाई और उन्होंने जिस verge नाम के क्वॉइन में अपनी बचत को इन्वेस्ट किया था उसके मूल्य में तेजी आ गयी । उन्होंने इससे करीब 28 लाख रुपये कमा लिए । वहीं इसके बाद कैफ ने अमेजन की नौकरी छोड़ दी ।
क्या सहारा इंडिया के निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलने वाला है? यहां जाने सरकार का आधिकारिक बयान
Soni ने हमसे सब कुछ बताया, दो दिन से कुछ नही खा रही है Soni, Aarti Chotu जैसी Pankaj Soni की कहानी
Millionaire Delivery Boy, हालांकि उनके माता पिता कैफ के नौकरी छोड़ने के खिलाफ थे लेकिन कैफ को जैसे जैसे क्रिप्टो से फायदा होता गया उनकी सोच में भी बदलाव आ गया । कैफ ने जब 28 लाख रुपये क्रिप्टो से कमाए तो उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था । उन्होंने कहा कि इतने रुपये इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखे थे । धीरे धीरे कैफ ने क्रिप्टो पर ही सारा ध्यान लगा दिया । उन्होंने अपना पूरा दिमाग क्रिप्टो के इन्वेस्टमेंट में ही सेट कर लिया और उन्हें इसका फायदा भी मिला ।
किस्मत ने उनका साथ दिया और धीरे धीरे उन्होंने क्रिप्टो से पैसे कमाने शुरू कर दिए । अमेजन की नौकरी छोड़ने के कुछ ही महीनों बाद कैफ ने क्रिप्टोकरेंसी से करीब 5 करोड़ रुपये कमा लिए थे । यही नहीं उनकी यह रकम एक साल बाद ही दोगुनी हो गयी ।
Millionaire Delivery Boy ब्रिटेन के रहने वाले कैफ के इस रिस्क ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी । अब वह करोड़पति हैं और आलीशान जिंदगी जी रहे हैं । बता दें कि करोड़पति बनने के बाद कैफ अब दुबई में शिफ्ट हो गए हैं । वहां उन्होंने करीब 4 करोड़ रुपये का पेंटहाउस अपार्टमेंट खरीदा है । यही नहीं शानो शौकत से भरी जिंदगी जी रहे कैफ भट्टी के पास करीब 2 करोड़ रुपये की Mercedes G wagon कार भी है ।