Gujarat
Ahmadabadमें एक महिला को सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दिया गया, क्योंकि उसने अपने Dog (कुत्ते) का नाम सोनू रख दिया था। महिला इस वारदात में पूरी तरह से झुलस गई है। फिलहाल 35 वर्षीय नीताबेन सरवैया का इलाज भावनगर की एक हॉस्पिटल में चल रहा है।
इस पोस्ट में
जानकारी के मुताबिक नीताबेन सरवैया ने अपनी कुत्ते का नाम “सोनू” रख दिया था। इन्तेफाक ऐसा कि “सोनू” नीताबेन सरवैया के पड़ोस में ही रहने वाले सुराभाई भारवाड की पत्नी का नाम भी है। ये बात सुराभाई भारवाड को पसंद नहीं आई और उसने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर ही इस वारदात को अंजाम दे दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार नाम को लेकर कोई ऐसा कैसे कर सकता है।
सोमवार की दोपहर नीताबेन के पति व उसके दो बेटे किसी काम से घर से बाहर गए थे। नीताबेन सरवैया अपने घर पर छोटे बेटे के साथ थी। उसी समय मौका पाकर सुराभाई भारवाड व उसके पांच अन्य सहयोगी नीताबेन के घर में घुस गए। पुलिस ने यह बताया कि घर में घुसने के बाद से इन लोगों ने नीताबेन सरवैया को गालियां दी और कुत्ते का नाम सोनू रखने को लेकर भी उन्हें बहुत बुरा भला कहा। लेकिन नीताबेन ने इनकी सारी बातों को अनसुना किया एवं अपनी रसोई घर में चली गई। इसके बाद से तो तीन लोग जबरजस्ती ही रसोई घर में घुस गए तथा नीताबेन सरवैया पर केरोसिन छिड़ककर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की। कुछ समय बाद नीताबेन कि पति जब घर पहुंचे, तो किसी तरह कंबल के जरिए उन्होंने इस आग को बुझाया। नीताबेन सरवैया को जली हुई हालात में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह बताया कि नीताबेन व आरोपियों के बीच पहले से भी कई बार पानी की सप्लाई को लेकर कहासुनी हुई थी। आग लगने की इस घटना के खिलाफ 6 लोगों को भारतीय दंड संहिता के अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
Input: यह खबर ‘पीटीआई’ द्वारा प्राप्त हुई है.