Categories: जुर्म

Uttar pradesh : पति ने अपनी पत्नी को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी और 4 साल की बेटी यह सब देखती रही।

Published by

कुल्हाड़ी से पति ने पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर हमला करके मारा :-

4 साल की बच्ची के सामने पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

मामला कानपुर देहात के सिविल थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा का है यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसकी 4 साल की बेटी के सामने दौड़ा दौड़ा कर कुल्हाड़ी से मार डाला । वह खून से लथपथ बीच सड़क पर पड़ी रही और वहीं सड़क पर जा रहे लोग एक तमाशा की तरह देखते रहे। किसी ने भी उसको बचाने की कोशिश भी नहीं की। पति जो शादी से पहले जीने मरने की कसम खाता है ,जीवन भर साथ निभाने का वादा करता है उस पति ने आज अपनी पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला। खून से लथपथ मां के सामने खड़ी उसकी 4 साल की बच्ची रो रही है। उसे क्या पता कि मेरी मां कभी भी नहीं उठेगी।

अमित और पूजा में होती रहती थी कहासुनी :-

लोग देखते रहे लेकिन किसी ने नहीं की महिला को बचाने की कोशिश

यह बताया जा रहा है कि अमित की शादी 5 साल पहले लोहरा गांव निवासी पूजा से हुई थी । अमित और पूजा में कभी-कभी कहासुनी हो जाती थी । ऐसे कई बार हुआ तो पूजा नाराज होकर अपने मायके लोथरा चली गई । कुछ दिन बीतने के बाद अमित पूजा को ले जाने के लिए आया। पूजा वापस अपने ससुराल आ गई। वापस दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर लड़ाई होने लगी और कुछ देर बाद लड़ाई बढ़ गई । पति अमित ने एक राक्षस का रूप धारण कर लिया और पत्नी पूजा को घर से 50 मीटर की दूरी रोड पर दौड़ा दौड़ा का पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । अमित और उसके परिवार वाले घर से फरार हैं। साथ ही अमित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

…………………….समाप्त ……………………




Share
Published by

Recent Posts