इस पोस्ट में
Martin Guptill ने अपनी पिछली पारी के दम पर T 20 इंटरनेशनल में कुल 3399 रन अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ा है जिनके नाम कुल 3379 रन दर्ज है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे मार्टिन गप्टिल बन गए T 20 इंटरनेशनल किंग, कर दिखाया ये कमाल
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज Martin Guptill ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले ही T 20 में 40 रनों की बेहद धुआंधार पारी खेली और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
T 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ टाइम से विराट कोहली, रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप करने की होड़ मची थी, जो कि अभी भी जारी है। मगर फिलहाल के लिए मार्टिन गप्टिल ने इन रोहित और विराट को इस रेस में पीछे कर दिया है।
गप्टिल ने अपनी इस पारी के दम पर T 20 इंटरनेशनल में कुल 3399 रन अपने नाम कर लिए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने सबसे ज्यादा अधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है जिनके नाम कुल 3379 रन दर्ज है।
वहीं T 20 इंटरनेशनल में मार्टिन गप्टिल और रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ विराट कोहली ही हैं जिनके नाम कुल 3300 से अधिक रन दर्ज है। कोहली ने कुल 99 T20 मैचों में 3308 रन बनाए हैं। आगे आने वाले दिनों में किसका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर रहेगा ये देखने वाली बात होगी।
महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें
किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है IAS Tina Dabi और अतहर आमिर की लव स्टोरी
T 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
मार्टिन गप्टिल – 3399
रोहित शर्मा – 3379
विराट कोहली – 3308
पॉल स्टर्लिंग – 2894
एरॉन फिंच – 2855
बात नीदरलैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की, कि जाए तो कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। गप्टिल के अलावा फिन एलन ने शानदार शतक बनाते हुए टीम को 225 रनों के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया। एलन ने कुल 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से यह दमदार पारी खेली। वहीं अंत में जिमी नीशम ने 9 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 30 रन की बेहद तूफानी पारी खेली।
Wed, 28 Jul 2022 12:10 PM