Mars water found: एक विशालकाय Mars के ऊपरी सतह के नीचे मिला और आकार में लगभग 45000 वर्ग किमी है

Published by
Mars water found

Mars water found; वैज्ञानिकों को एक विशालकाय Mars water found ग्रह की सतह से ठीक नीचे मिला है। Mars water found पर छानबीन कर रहे टीजीओ (ट्रेस गैस ऑर्बिटर) ने ही इस जलाशय का पता लगाया है। ग्रह के Valles Mariners इलाके में यह Mars water ग्रह की ऊपरी सतह के एकदम ठीक नीचे छिपा हुआ था।

पत्थर काट कर अपना पेट पाल रही है, 80 साल की केसरी दादी Cunavi Chakka

Bobby Darling बनाना चाहती है अपनी बायोपिक, किरदार के लिए परफेक्ट लगे Ayushmann khurrana ,सोशल मिडिया पर जाहीर की यह इच्छा

Mars planet water है इसकी पुष्टि अब हो चुकी है.

आपको यह बता दें कि वैज्ञानिकों ने पहले Mars water found का पता लगा लिया था। अभी तक सुधार किए तथा वैज्ञानिक Mars ग्रह के दूसरे इलाकों में ही सिर्फ शोध कर रहे थे। जहां पर उनको पानी वर्फ के आकार में मौजूद मिला है। इसी शोध ने शोधार्थियों तथा वैज्ञानिकों के रिसर्च का दायरा अब और बढ़ा दिया है। वाटर आइस होने की पुष्टि मार्शियन इक्वेटर पर भी हो चुकी है। Space Research Institute of the Russian Academy of Sciences, माॅस्को के igor mitrofanov के अनुसार टीजीओ की सहायता से Mars ग्रह की धूल भरी ऊपरी सतह से करीब 1 मीटर नीचे देखा जा सकता है हालांकि पहले ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं था।


Mars water found

Mars water found कैसे मिला..?

इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक Mars water found से 45000 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह करीब हरियाणा राज्य तथा नीदरलैंड देश जितना बड़ा है। स्पेसक्राफ्ट पर लगे एफआरईएनडी (fine Revolution Emthermal Neutron Detector) टेलीस्कोप ने इसकी खोज की।

Mars water found


Recent Posts