Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भाई वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित किया जाने वाला विवाह विच्छेद समारोह रद्द कर दिया गया है । यह अपनी तरह का अनूठा और देश का पहला ऐसा समारोह था जिसे तलाकशुदा लोग सेलिब्रेट करने वाले थे । इस समारोह की चर्चा तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया पर इस समारोह का आमंत्रण पत्र वायरल हुआ था जिसके बाद तमाम संगठनों ने इसका विरोध किया था ।
यह कार्यक्रम भोपाल में 18 सितंबर 2022 को होना था लेकिन हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध किये जाने के बाद संस्था के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया । संस्था ने कार्यक्रम को स्थगित किये जाने की सूचना अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी है ।
इस पोस्ट में
Bhopal की जिस भाई वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था उसने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से कार्यक्रम के रद्द किए जाने की सूचना दी है । BHAI वेलफेयर ट्रस्ट ने रद्द किए जाने की सूचना देते हुए कहा कि 18 सितंबर को होने वाला कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द किया जाता है । उन्होंने आगे ये भी लिखा कि हमारी संस्था सामाजिक कार्य करती है और इसका उद्देश्य किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल भी इरादा नहीं है ।
बता दें कि इंटरनेट और विवाह विच्छेद समारोह का आमंत्रण पत्र वायरल होने के बाद तमाम संगठन इसका विरोध कर रहे थे । लोगों का कहना था कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा चलाई जा रही संस्था भाई वेलफेयर सोसायटी द्वारा हिन्दू संस्कृति का मजाक उड़ाया जा रहा है । बता दें कि भोपाल के संस्क्रति विचार मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने शनिवार को कहा था कि यह आयोजन हमारी हिन्दू संस्कृति पर आघात करने की कोशिश है ।
Bhopal की सामाजिक संस्था BHAI वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित विवाह विच्छेद समारोह का आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसके बाद चारों तरफ इसी की चर्चा थी । बता दें कि विवाह समारोह जैसे छपे इस कार्ड में विवाह जैसे ही कार्यक्रम भी छपे थे । यह कार्यक्रम रविवार 18 सितंबर को आयोजित किया जाना था ।
गाकर ढोलक बजाकर अपना घर चलता है ये बच्चा
इस कार्यक्रम में जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ,बारात निर्गमन, जेंट्स संगीत, मानव सम्मान में 7 कदम और 7 प्रतिज्ञा एवं मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री वितरण का कार्यक्रम था । शादी टूटने के बाद उसके उपलक्ष्य में मनाए जाने वाला विवाह विच्छेद कार्यक्रम सम्भवतः अपने तरीके का पहला कार्यक्रम था हालांकि विवाद के बाद इसे रद्द कर दिया गया है ।
जहां Bhopal में होने वाला विवाह विच्छेद कार्यक्रम विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है तो वहीं अब इसी तरह का एक विवाह विच्छेद कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में होने की खबर है । बता दें कि सोशल मीडिया पर इसका आमंत्रण पत्र भी वायरल हो रहा है। इस कार्यक्रम को मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल द्वारा 25 सितंबर को आयोजित किया जाना है । बता दें कि इस कार्यक्रम में सिर्फ उन लोगों को ही पास द्वारा आमंत्रित किया गया है जिनका सफलतापूर्वक तलाक हो चुका है।