One Night Stand: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज किसी न किसी बात को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं इनके फैन अपने पसंदीदा सिलेब्रिटीज़ के सिकरेट को जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। हालांकि दर्शकों से कुछ भी छुपा नहीं रहता
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कई बार खुद से जुड़े secret को पब्लिक में भी रिवील कर चुके हैं इन सेलिब्रिटीज ने One Night Stand को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है Ranveer Singh इमरान हाशमी शर्लिन चोपड़ा तथा सनी लियोनी से लेकर कृष्णा अभिषेक जैसे बॉलीवुड के सुपर सेलिब्रिटीज ने पब्लिक में ये बात accept किया है कि वह भी वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं।
चलिए आज के इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इन्हीं अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में। तो नंबर वन पर है रणवीर सिंह
इस पोस्ट में
बॉलीवुड अजीबो गरीब पहनावे को लेकर पहचाने जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने एक बार वन नाइट स्टैंड को लेकर करण जोहर के show कॉफी विद karan jouhar में एक बड़ा खुलासा किया था।
Bollywood इंडस्ट्री के Handsome एक्टर आदित्य राय कपूर ने एक बार एक इंटरव्यू में बोला था कि उन्हें वन नाइट स्टैंड करने में कोई समस्या नहीं होगी।
बॉलीवुड के जाने-माने acter जिनको kisser boy ke नाम से जाना जाता है। इमरान हाशमी ने भी वन नाइट स्टैंड को लेकर बड़ा बयान अपने बारे में दिया था ये अभिनेता भी वन night स्टैंड कर चुके हैं।
कृष्णा अभिषेक की pune shooting के दौरान कश्मीरा शाह से मुलाकात हुई थी उसके बाद दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ने लगी और ये नजदीकी यहां तक बढ़ी अब उन्होंने आपस में खुशी-खुशी शादी कर ली है।
शर्लिन चोपड़ा बहुत ज्यादा बोल्ड अदाकारा और इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है अगर इनकी बात करें तो ये भी अपने बारे में वन नाइट स्टैंड को लेकर confess कर चुकी है
आर्क्रेस्टा में काम करने वाली लड़कियो की स्टेज के पीछे की सच्चाई लोग करते हैं ऐसे भद्दे- भद्दे कमेंट
किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है IAS Tina Dabi और अतहर आमिर की लव स्टोरी
सनी लियोन ने वन नाइट स्टैंड नाम की मूवी में लीड रोल भी निभाया था इसके अलावा Sunny Leone ने नाइट स्टैंड के बारे में बताया कि वह बहुत बार वन नाइट स्टैंड भी कर चुकी है।
कश्मीरा शाह और कॉमेडी एक्टर कृष्णा वन नाइट स्टैंड के दौरान ही मिले थे इसके बाद उन्होंने मिलने का ये सिलसिला लंबे समय तक जारी रखा और वह दोनों ने रिश्ते को एक नया मोड़ देकर शादी कर ली।
तो दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि bollyood इंडस्ट्री के इन एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में आपको जानकर कैसा लगा और इनके one नाइट स्टैंड के बारे में आपकी क्या राय है हमें कॉमेंट करके बताएं