इस पोस्ट में
Manish Sisodia: केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली की शराब नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस पूरे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा है, मनीष सिसोदिया के यहां पहले भी छापे मारे गए है. मगर कभी कुछ नहीं मिला और इस बार भी नहीं मिलेगा.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली की शराब नीति को लेकर के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत ही 21 ठिकानों पर भी छापेमारी की है. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, यह पहला मौका नहीं है, जब छापे मारे गए हैं मनीष सिसोदिया के यहां.
उन्होंने बताया, कई बार सिसोदिया पर झूठे केस दर्ज किए गए. मगर कभी कुछ नहीं मिला और इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा. केजरीवाल ने बोला, मेरे उपर, मेरे मंत्रियों और विधायकों के उपर भी कई बार केस किए जा चुके हैं. मगर हुआ कुछ नहीं. उन्होंने बताया, जब हम अच्छा काम कर रहे हैं, तो अड़चनें भी आएंगी, रुकावट भी आएंगी, मगर हम रुकेंगे नहीं.
केजरीवाल ने आगे कहा, अमरीका दुनिया का सबसे शक्तिशाली और अमीर देश भी है, वहां के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपना बहुत ही मुश्किल होता है, उसमें कल ही दिल्ली के स्कूलों की खबर छपी है, कि दिल्ली में स्कूल शानदार हो गए हैं. इसमें मनीष सिसोदिया की फोटो भी छपी है.
केजरीवाल ने बताया, मनीष सिसोदिया एक प्रकार से दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री घोषित हुए हैं. मुझे याद नही है कि भारत की कोई भी पॉजिटिव खबर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी हो.
दिल्ली के CM ने कहा, हमने हाल ही में ऐलान भी किया था कि हमें भारत को दुनिया का नम्बर 1 देश बनाना है. कुदरत भी हमारा साथ दे रही है, भारत को नम्बर 1 बनाने का सपना अब साकार भी होने लगा है.
क्यों फुट-फुट कर रोने लगी करीना कपूर , उर्वशी ने ऋषभ को दिया करारा जवाब
जानिए कैसे तय हुई थी Radcliffe Line, भारत-पाकिस्तान विभाजन रेखा की ये है पूरी कहानी
उन्होंने कहा, लोग अब पूछ रहे हैं कि 75 बरस में हमसे बाद में आजाद हुए देश भी आगे बढ़ गए हैं. फिर हम क्यों पीछे रह गए. भारत ही क्यों पीछे रह गया. अगर हमने इन्हीं पार्टियों और नेताओं के भरोसे देश को छोड़ दिया, तो फिर हम 75 साल बाद भी पीछे ही बने रहेंगे. अड़चने कम नहीं हैं, आगे बहुत अड़चने और मुसीबतें भी सामने आएंगी, मगर हमें रुकना नहीं है.
केजरीवाल ने बताया, आज Manish Sisodia के घर सीबीआई रेड मारने पहुंच गई, 7 वर्ष में पहले भी कई रेड हो चुकी हैं. यह कोई पहली रेड नहीं है. पहले भी कुछ नहीं मिला, और अब भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई अपना काम कर रही है, उन्हें उपर से आदेश भी है. वे बस अपना काम कर रहे हैं हम भी अपना काम करते रहेंगे.
सिर्फ इतना ही नहीं केजरीवाल ने Make India No 1 मिशन से जुड़ने के लिए एक मिस कॉल नंबर भी 9510001000 जारी किया है. केजरीवाल ने लोगों से इस मिशन से जुड़ने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि, भारत को दुनिया का नबंर 1 देश बनते देखना चाहते हैं, तो इस नंबर पर मिसकॉल करें.