मणिपुर में शनिवार के दिन सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ। इस हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी व 8 साल का बेटा तथा असम राइफल के चार जवान मारे गए। कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46वीं असम राइफल के कमांडिंग ऑफिसर थे। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के करीब 3 किलोमीटर दूर घात हमले लगातार किए गए तथा इस हमले में चार अन्य लोग घायल हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट करके बताया कि मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल के काफिले पर कायराना हमला बहुत ही दुखद व निंदनीय है। देश ने 46वीं असम राइफल के सीईओ समेत पांच बहादुर सैनिकों व उनके परिवार के 2 सदस्यों को खो दिया है। राजनाथ सिंह ने बताया कि शोध संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
इस पोस्ट में
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट करके घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 46वीं असम राइफल के काफिले पर हुए कायरता पूर्ण हमले की बहुत ही निंदा करता हूं, जिसमें आज सीसीपुर में सीओ व उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत भी हो गई है। राज्यपाल बल व अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं। जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने को मणिपुर आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी गई है। हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान को प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए भी म्यांमार बॉर्डर को सील कर वहां पर कड़ी से कड़ी नजर रखी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मणिपुर में हुए आतंकी घटना को लेकर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर में असम राइफल के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों व उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं, जो आज शहीद हो गए। उनके बलिदान को भी हम कभी भूल नहीं सकते। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) ने एक सेना अधिकारी के हवाले से कहा कि आतंकवादियों ने पहले कमांडिंग आफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के फिलिप्स घात लगाकर हमला करने के लिए आईईडी ब्लास्ट किया, इसके बाद से वाहनों पर फायरिंग की। ऑफिशियल कर्नल अपनी फारवर्ड कंपनी 20 से अपनी बटालियन के साथ मुख्यालय लौट रहे थे।