Categories: सेहत

Mango: एक छोटी सी ट्रिक से जान लेंगे आम खट्टा है या फिर मीठा, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, सौ टका मीठा निकलेगा आम

Mango

Mango: बाजार में अलग-अलग तरह के आम मिलते हैं, ऐसे में आप अपनी पसंद के मीठे और रसीले आम चुनने में ये टिप्स और ट्रिक्स आपके बहुत ही काम में आ सकती है

Mango फलों का राजा कहे जाने वाला आम

फलों का राजा कहे जाने वाला आम स्वाद में मीठा और कभी-कभी खट्टा भी होता है. यह देखा गया है अक्सर कच्चे आमों में खट्टापन सभी को अच्छा लगता है पर पके हुए (Ripe Mangoes) खट्टे आम ज्यादातर खाने में अच्छे नहीं लगते और बस मन खराब होकर रह जाता है. ऐसे में आम (Mango) खरीदते वक्त यह ध्यान रखने की जरूरत होती है कि जो आम आप खरीद रहे हैं वो काटने के बाद भी उतने ही रसभरे और मीठे (Sweet Mangoes) निकलें. लेकिन,

अच्छे Mango चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं कुछ ट्रिक्स

क्या आम देखने और छूने भर से ही उनके खट्टे या मीठे होने का पता लगाया जा सकता है? जवाब है हां. ऐसे कुछ ट्रिक्स हैं जो अच्छे आम चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं. 

Mango

अच्छे आम चुनने के ट्रिक्स

  • आम छू कर देखें, पके हुए मीठे आम छूने पर हल्के मुलायम होते हैं लेकिन इतनी मुलायम नहीं कि आप उंगली लगाएं और वे धंस जाएं.
  • आम सूंघकर देखें कि उससे किसी तरह की केमिकल, एल्कोहल या दवाई की खुशबू न आए क्योंकि ऐसे आम रसायनों की मदद से उगाए और बड़े किए जाते हैं. ये प्राकृतिक नहीं होते हैं.
  • आमों को उनके तने के पास सूंघे. आम की डंडी वाली जगह पर सूंघने पर अगर आम में से मीठे अनानास या खरबूजे की खुशबू आ रही है तो वह पका हुआ और मीठा होगा.
  • हल्के दबे आमों को भी ना खरीदें. दबे और एक ही जगह से गहरे दिखने वाले आम सड़े हुए होते हैं.
  • फूटबाल की तरह गोलाकार दिखने वाले आम अधिकतर मीठे होते हैं. एकदम पतले और पिचके हुए सपाट आम ना लें.
  • जिन आमों में लकीरें या कहें झुर्रियां पड़ी दिखें उन्हें भी ना लें.

आमों की वो वैरायटी जिसे आप

  • साथ ही, अलग-अलग तरह के आमों के बारे में जानकार ही खरीदें. जैसे, अतोल्फो आम (Ataulfo Mangoes) पूरी तरह पकने से पहले झुर्रीदार और मुलायम होते हैं.
  • फ्रांसिस आम पक जाने पर हल्के हरे रंग के भी दिखते हैं और अल्फाबेट S की शेप के दिखाई देते हैं. पूरी तरह बड़े हो जाने पर इनका पीला सुनहरा रंग हो जाता है.
  • हेडेन आमों की वो वैरायटी है जिनमें पीले रंग के ऊपर छोटे सफेद चकत्ते नजर आते हैं. यह हल्के ओवल और गोलाकार होते हैं और ज्यादातर अप्रैल और मई के महीने में ही मिलते हैं.

इस स्कूल के मैडम को क्या तारीख है ये नही पता, देखिए कैसे पढ़ा रही हैं Bharat Ek Nayi Soch

Balwinder Singh के लिए पैसे जुटे, पहले भी सऊदी सरकार दो पंजाबियों का कर चुकी है सिर कलम

Mango

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. “भारत एक नयी सोच” इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts