LPG Cylinder Price: नया महीना आज से ही शुरु हुआ है कि आम जनता की जेब पर भी महंगाई की एक और मार पड़ी है। सरकारी तेल company ने LPG cylinder के दामों में बढ़ोतरी भी कर दी है। तेल कंपनियों ने LPG gas के दामों में 102.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। यह दाम 19 किलो वाले commercial cylinder पर बढ़ाए गए हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। ये बढ़ोतरी commercial gas cylinder के दामों में की गई है।
इस पोस्ट में
अगर हम बात करें commercial cylinder की तो उसका उपयोग हवाई तथा रेस्टोरेंट इत्यादि अधिक करते हैं। ऐसे में 102.50 रुपए की इस बढ़ोतरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है। वहीं पर आगामी महीनों में शादियों के दौरान भी इनका बहुत उपयोग होता है। तो Catering service (कैटरिंग सर्विस) वाली भी अपनी दामों में इसके कारण से बढ़ोतरी कर सकते हैं।
नए दाम लागू होने के बाद से दिल्ली में 19 किलोग्राम के commercial gas cylinder के दाम 2253 रुपए से बढ़कर 2355.50 रुपए हो गए हैं। यानी कि अब एक commercial cylinder उपभोक्ताओं को महंगा पड़ेगा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों की तरफ से जारी नई दरों के अनुसार यह बढ़ोतरी होटलों तथा रेस्टोरेंट्स में उपयोग होने वाले कमर्शियल सिलेंडरों पर की गई है। वहीं पर 5 किलो वाले छोटे एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब ₹655 हो गई है।
बता दें कि बीते महीने भी एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बहुत बड़ा इजाफा हुआ था। उसी दौरान 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी 268.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। अभी पिछले 3 महीनों में कमर्शियल रसोई गैस में अभी तक कुल 448.50 रुपए की वृद्धि भी हो चुकी है। वहीं पर घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं की अगर बात करें तो 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।
वहीं पर 1 मई को लागू की गई नई दरों के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 2355 रुपए तक पहुंच गए हैं। कोलकाता में कमर्शियल गैस के भाव सबसे अधिक 104 रुपए बढ़ा है। जबकि वहीं पर दिल्ली में ये लगभग 102 रुपए पहुंच चुका है। हालांकि पहले इसकी कीमत 2351.5 रुपए था। वहीं पर मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹102 बढ़ाया गया है। जबकि नई कीमतें 2307 रुपए तक पहुंच चुकी है। इससे पहले इसकी कीमत ₹2205 थी।
प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए
Ravindra Jadeja ने CSK की कप्तानी धोनी को सौंपी; लोग बोले- गुड डिसीजन
Patna में बिना subsidy वाले 1039.5 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम फिलहाल अभी 949.50 रुपए है। नोएडा में भी घरेलू सिलेंडर के दाम 947.50 रुपए है। वहीं पर कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 996 रुपए, मुंबई में 949.50 रुपए तथा चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 965.50 रुपए है। लखनऊ में इसकी कीमत 987.50 रुपए तथा दिल्ली में 14.2 रुपए कीमत है।