Love Jihad: उत्तरप्रदेश के कासगंज में पिछले दिनों चर्चित रहा लव जिहाद का मामला फर्जी निकला है । मुस्लिम समुदाय के एक लड़के को फंसाने के लिए बीजेपी नेता ने साजिश रची थी । इसका खुलासा तब हुआ जब कोर्ट में कथित रूप से लव जिहाद की शिकार लड़की अपने ही बयान से पलट गई । बता दें कि कासगंज के इस मामले में लड़की ने पहले मुस्लिम लड़के पर नाम बदलकर मेलजोल बढाने और उसके बाद दुष्कर्म करने की शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था ।
मामले में सामने आया है कि बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमन चौहान ने आपसी खुन्नस में दूसरे समुदाय के प्रिंस कुरैशी को फंसाने के लिए इस लड़की को हायर किया था ।
इस पोस्ट में
लड़की द्वारा कोर्ट में अपने पिछले बयान से मुकर जाने के बाद और साजिश का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमन चौहान सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया । पुलिस ने तीनों युवकों को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया लेकिन वहां से उन्हें जमानत मिल गयी है ।
बता दें कि 15 जुलाई को कासगंज के रहने वाले प्रिंस कुरैशी के खिलाफ दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ने पहचान छुपाकर दोस्ती बढ़ाने और उसके बाद दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज के जनपद गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है । यहां रहने वाले दूसरे समुदाय के एक लड़के प्रिंस कुरैशी पर आरोप लगाते हुए लड़की ने कहा था कि फेसबुक के माध्यम से प्रिंस से उसकी जान पहचान हुई और बातें होने लगी थीं। लड़की ने पहले के बयान में बताया कि प्रिंस ने अपना नाम मोनू गुप्ता बताया था और इसी नाम से वह उससे बातें करने लगा ।
दोस्ती बढ़ी तो एक दिन प्रिंस ने उसे गंजडुंडवारा बुलाया था जिसके बाद वह दिल्ली से गंजडुंडवारा आई । यहां पर एक लाल मारुति में बैठे प्रिंस के मोबाइल में अचानक काल आयी जिसमे उसने अपनी मां को अम्मीजान कह कर बुलाया । जिसके बाद उसे संदेह हुआ । लड़की ने कोर्ट में बयान दिया कि मुस्लिम युवक प्रिंस ने उससे हिन्दू बनकर बात की और पहचान छुपाई और इसके बाद उसने उसका दुष्कर्म भी किया ।
Love Jihad, मामले में सामने आया है कि गंजडुंडवारा पुलिस को यह मामला शुरू से ही फर्जी लग रहा था जिसके बाद रिपोर्ट लिखाने आयी दिल्ली की इस लड़की की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की थी जिसके बाद भाजपा नेता अमन चौहान और कुछ अन्य भाजपाइयों ने थाने में आकर पुलिस पर दबाव बनाया था । मामला एसपी तक जाने के बाद पुलिस ने एफआईआर लिखी थी जिसके बाद प्रिंस कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया था ।
कोर्ट में कथित रूप से Love Jihad का शिकार लड़की अपने पिछले बयान से पलट गई और उसने बताया कि उसे मुस्लिम युवक प्रिंस को फर्जी लव जिहाद केस में फंसाने के लिए बीजेपी नेता अमन चौहान ने हायर किया था। पुलिस को इस बात की जानकारी सामने आई है कि अमन चौहान और प्रिंस कुरैशी के बीच पैसों के लेन देन का मामला सामने आया है जिसके बाद अमन ने खुन्नस निकालते हुए उसे झूठे लव जिहाद केस में फंसाया।
दलित महिला के साथ निर्भया जैसा घिनौना अपराध , दलित होकर राजपूत लड़के से शादी की
खूंखार कातिल पिता ने अपने ही बेटे के किए छोटे-छोटे टुकड़े
वहीं कासगंज के बीजेपी नेताओं ने कहा है कि वह पुलिस का हर सम्भव सहयोग करेंगे और जो दोषी हो उसे सजा दी जाए । जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि अमन चौहान पहले बीजेपी का सदस्य था बाद में उसने पार्टी छोड़ दी थी हालांकि अब फिर से उसने पार्टी जॉइन कर ली है । उन्होंने आगे कहा कि प्रिंस कुरैशी भी पार्टी का सदस्य हैं । मामले में वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे । वहीं आरोपी अमन चौहान ने कहा है कि पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसाया है । जो बयान लड़की ने कोर्ट में दिए हैं वो हमारे विरोध में नहीं हैं । उसने कहा कि जांच में सब सामने आएगा।