Lottery: पल में ही बदल गई किस्मत! 24 साल के बाद जीता लॉटरी का टिकट, जीते 1 करोड़ रुपये

Published by
Lottery

Lottery: क़िस्मत का रुख अब और कौनसी तरफ होगा, या फिर किसी क़िस्मत कब बदल जाए, कुछ भी कहेना असंभव है। अब मानो ऐसी ही कहानी है केरल के इस शख़्स की। पेशे से अबू धाबी के प्राइवेट शेफ़ को संयुक्त अरब अमीरात में लॉटरी लगी और उसने 500,000 दिरहम (1 करोड़) जीते हैं।

24 साल से लॉटरी का टिकट ख़रीद रहा था सैदाली

Khaleej Times की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स को क़िस्मत ने फर्श से अर्श पर लाकर बिठा दिया है उसका नाम सैदाली कनन है। सैदाली पिछले 24 साल से लगातार लॉटरी का टिकट ख़रीद रहा था। इस शख़्स ने इस से पहले साल 1998 में लॉटरी का इनाम जीता था और अब 24 साल बाद उसे 2022 में 500,000 दिरहम का इनाम लगा है।

दोस्तों के साथ बांटेंगे इनाम के पैसे

Lottery सैदाली कनन ने बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें इस लॉटरी का टिकट ख़रीदने में मदद की थी। बीते 22 फरवरी को हीं कनन ने यह लॉटरी का टिकट ख़रीदा था। अब वे अपने उन्हीं दोस्तों के साथ लॉटरी में जीते हुए पैसे बांटेंगे। कनन के दोस्त, अबुल मजीद ने कहा कि हम सभी दोस्त मिलकर ही सालों से लॉटरी का टिकट खरीदते रहे हैं।

बच्चों ने घोर आरोप लगाया था मैडम पर, सच जानने हम पहुंचे स्कूल पर

“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर

केरल की ही महिला ने अबू धाबी में जिता था इनाम

केरल के व्यक्ति का इस बड़े पैमाने पर लौटती जितने का यह मौका दुसरा है। इस से पहले भी फरवरी 2022 में केरल की ही एक महिला ने अबू धाबी लॉटरी में 44.75 करोड़ रुपये जीते थे। लीना जलाल नाम की इस महिला ने अपनी प्राइज़ मनी को बांटने और कुछ पैसे दान करने का फैसला किया था।

Lottery

Recent Posts