Categories: News

खोया हुआ Android स्मार्टफोन मिल जायेगा वापस, Google का ये फीचर कर सकता है आपकी मदद..


Locate Android Smartphone

Android: अगर कही आपका भी Android स्मार्टफोन खो गया है तो आप इसे ट्रैक(Track) भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल द्वारा दिए जाने वाले एक फीचर की मदद लेनी होगी।


काम आएगा Find My Device फीचर


लोग कुछ चीजें नहीं चाहते हैं कि उनके साथ हो। इसी में से एक है स्मार्टफोन का खोना। कोई भी नहीं चाहता है कि उसका स्मार्टफोन कही भी खो जाए। लेकिन न चाहते हुए भी कई बार ये हो जाता है। और इसके साथ ही इसमें मौजूद सारे डेटा की वजह से लोग चिंतित भी हो जाते हैं। अगर आप भी कभी ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं तो यहां बता गए तरीके की मदद से आप भी फोन को ट्रैक कर पाएंगे।

अगर आपने भी अपना Android फोन कही खो दिया है तो आप गूगल के इनबिल्ट फीचर “Find My Devie” की मदद से इसको बड़ी ही आसानी खोज सकते हैं। ये फीचर लगभग सभी तरह के एंड्रॉयड डिवाइस में होता ही है। इससे यूजर्स खोए हुए स्मार्टफोन को रिमोटली लोकेट कर सकते है और इसके साथ ही लोकेट कर के फोन को लॉक करके फोन के डेटा को भी डिलीट कर सकते हैं।


खोए हुए Android फोन का डेटा डिलीट भी कर सकेंगे

Android यूजर्स को अपने खोए हुए किसी भी स्मार्टफोन को Find My Device फीचर की मदद से खोजने के लिए https://www.google.com/android/find वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा। इसके अलावा वो Find My Device नाम के ऐप को प्ले स्टोर(Playstore) से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस Photos में आपको क्या दिखाई दिया? देखने का नजरिया बताएगा जिंदगी के किस दौर से गुजर रहे हैं आप..

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Requirements

यह फीचर का उपयोग करने के लिए आपका फोन Android 8.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर होना चाहिए। इसके अलावा आपको फोन की सेटिंग में जाकर Security & location सेटिंग में जाकर Find My Device ऑप्शन को ऑन करना पड़ेगा। फोन को ट्रैक करने के लिए आपका लोकेशन(Location) भी ऑन(ON) रहना जरूरी है।

इस तरह से करें फोन लोकेट

Android स्मार्टफोन के खो जाने पर आपको किसी भी ब्राउजर में https://www.google.com/android/find’ वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद स्मार्टफोन से लिंक Google अकाउंट को लॉगिन करना पड़ेगा। लॉगिन हो जाने के बाद ये आपके फोन की लास्ट लोकेशन, कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ को बड़े ही आसानी से बता देगा।

इसके साथ ही आपको पेज के राइट साइड में आपको फोन की करेंट लोकेशन(Current Location) भी दिखाई देगी। लोकेशन पिन पर क्लिक करके आप नेविगेशन को भी शुरू कर सकते हैं। Find My Device की मदद से आप अपने डिवाइस को रिमोटली लॉक भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोन के सभी डेटा को भी डिलीट यानी इरेज किया जा सकता है। इसके लिए आपको Erase Device के ऑप्शन को चुनना पड़ेगा।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts