Looteri Dulhan पैसे और जेवर लेकर रफूचक्कर, पहले भी 6 शादियों में दूल्हों को बना दिया घनचक्कर

Published by

दूल्हा-दुल्हन बाइक से जा रहे थे कोर्ट, आया दूसरा बाइक वाला और दुल्हन हो गई रफूचक्कर :-

Looteri Dulhan : जबलपुर में बीते रोज एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के कुछ ही देर में दुल्हन कुछ नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई । कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों ने दुल्हन की मौसी को दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस सनसनीखेज खबर मिलते ही पुलिस अब लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है।

Looteri Dulhan दुल्हन ने अपना नाम, पता, घर सभी बताया था फर्जी

Looteri Dulhan मामला उमति थाना इलाके का है दरअसल मामला निवासी छिंदवाड़ा के दशरथ पटेल बड़े अरमानों के साथ शादी करने के लिए 2 दिन पहले जबलपुर आए थे। उन्होंने दुल्हन रेनू राजपूत के साथ बाकायदा मंदिर में सात फेरे भी लिए इसके बाद दोनों कोर्ट में शादी रजिस्टर करवाने जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान बाइक पर बैठी दुल्हन बाइक से उतरी और दूसरी बाइक सवार युवक के साथ भाग निकली ।

Looteri Dulhan ₹30000 और 60000 के जेवरात लेकर भागी, दुल्हन की मौसी गिरफ्त में :-

भागने से पहले Looteri Dulhan रेनू दुल्हन दशरथ से ₹30000 नगद लिए थे इनके अलावा करीब 60000 ₹ के सोने -चांदी के जेवर भी पहने थे। दूल्हे के परिवार की तरफ से वह Looteri Dulhan को उपहार में दिए गए थे। पीड़ित पक्ष के मुताबिक दूल्हे के चाचा और चाची जबलपुर में रहते हैं। किराना दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान पर एक महिला अक्सर आती थी दशरथ की चाची के अनुसार.

कोचिंग पर बम मारने वालों से डरे नहीं बता रहे हैं Khan Sir Patna के

PM Narendra Modi वर्चुअल रैली में कहा- उत्तर प्रदेश की बेटियां घर से निकलने से अब नहीं डरती

दुल्हन की मौत से आयी हैं गिरफ्त में

दूल्हे की चाची का कहना है उस महिला ने उसे यह जानकारी दी थी रेनू के माता-पिता नहीं है और उसकी शादी की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। इसके बाद दोनों पक्षों ने फरवरी की शादी की तारीख तय की गई थी। कोर्ट के वकीलों ने बताया कि वह पीड़ित परिवार के वहां पर पहुंचे और उन्हें पूरी जानकारी दी। इसी दौरान कोट वालों ने यह सारी फर्जी बतायी। उसी समय कोर्ट के वकीलों ने यह सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंचकर एक महिला को गिरफ्तार किया । जिसको दुल्हन की मौसी बताया जा रहा । पुलिस जांच में जुटी है

Recent Posts