Categories: सेहत

Liver Disease: लिवर से जुड़ी नई रहस्यमई बीमारी बच्चों में सामने आई, जानिए क्यों बढ़ रहा है बच्चों में इसका खतरा…

Published by
Liver Disease

Liver Disease: America समेत कुछ देशों में बच्चों में लिवर से जुड़ी एक रहस्यमई बीमारी अब पाई गई है। कई बच्चे अभी तक इससे पीड़ित हो चुके हैं। गनीमत यह है कि इस बीमारी से किसी की अभी मौत नहीं हुई है। अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, नीदरलैंड, डेनमार्क तथा स्पेन में भी इसके मामले दर्ज किए गए हैं।

यूके की सुरक्षा एजेंसी ने बताया

Liver Disease



यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने 6 अप्रैल को यह बताया कि डॉ तथा वैज्ञानिक जनवरी 2022 से ही बच्चों में हेपेटाइटिस यानी कि लिवर में सूजन के करीब 74 मामलों की जांच कर रहे हैं। वहीं पर World Health Organisation क्या यह कहना है कि किसी भी हेपेटाइटिस वायरस (ए, भी, सी, डी तथा ई) इस बीमारी की वजह नहीं है। उसकी ओर इसे यह कहा गया है कि इनमें से कुछ मामलों में एडिनोवायरस तथा SARS-CoV-2 का पता चला है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा…


अमेरिका के अलबामा में बीते साल अक्टूबर से 1 से 6 साल की आयु के 9 बच्चे इस बीमारी से पीड़ित पाए गए थे। World Health organisation ने यह कहा है कि इनमें से कुछ बच्चों को स्पेसलिस्ट यूनिट में भी शिफ्ट करना पड़ा था तथा 6 को लिवर ट्रांसप्लांट की भी जरूरत थी। डब्ल्यूएचओ ने यह आशंका जताई है कि इस बीमारी के मामले में तेजी आ सकती है। प्रयोगशाला में की गई जांच के मुताबिक इन बच्चों की बीमारी होने की वजह हेपेटाइटिस, बी, सी, डी तथा ई वायरस नहीं पाया गया है। आमतौर पर ऐसी बीमारियों की वजह बनते हैं।

एडिनोवायरस आमतौर पर लोगों में जल्द ही ठीक हो जाता है


वहीं पर यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी का यह कहना है कि इस रहस्यमई बीमारी के कई संभावित वजह में से एक वायरस का समूह हो सकता है। जिसको एडिनोवायरस भी कहा जाता है। वैसे तो आमतौर पर एडिनोवायरस से संक्रमित अधिकांश लोग बहुत जल्द ही ठीक हो जाते हैं। एडिनोवायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचना संभव है। इसीलिए इसके और तेजी से फैलने की आशंका भी है।

Liver Disease

अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया



अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह बताया है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बच्चे बीमार क्यों पड़े?? लेकिन उन्होंने यह बताया है कि एडिनोवायरस संक्रमण के मामलों में तेजी पाई गई है। एडिनोवायरस की वजह से सर्दी जुखाम जैसे लक्षण बुखार तथा गले में खराश की शिकायत होती है। लेकिन इसके भी कुछ प्रारूप पेट तथा आंतों में सूजन समेत अन्य समस्याओं को भी पैदा कर सकते हैं। उन्होंने यह बताया कि यह रहस्यमई बीमारी एडिनोवायरस 41 तथा हेपेटइटिस के कारण से हो सकती है। लेकिन अब रिसर्च के बाद से ही सटीक तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही

अक्षय कुमार की फ़िल्म जोकर के इर्द-गिर्द घूमती है MP के इस गुमनाम आबादी वाले गांव की कहानी ? जानिए क्या पूरा मामला

Liver Disease लिवर को आमतौर पर प्रभावित करता है हेपेटाइटिस


बता दें कि हेपिटाइटिस जो कि लिवर को भी प्रभावित करता है। कई वजह से हो सकता है तथा अगर इसका इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी बन सकता है। इसके लक्षणों में गहरे रंग के पेशाब, त्वचा पर खुजली, उच्च तापमान, आंखों तथा त्वचा का पीलापन, मांसपेशियां तथा जोड़ों में दर्द, पीला तथा भूरे रंग का मल एवं भूख न लगना आदि शामिल है।

एक्सपर्ट का यह कहना है


Liver Disease, आपको बता दें कि ये अज्ञात हेपेटाइटिस से बीमार हुए बच्चों को लेकर एक्सपर्ट का यह कहना है कि मैक्सिमम मामले आमतौर पर सर्दी से जुड़े वायरस से जुड़े हो सकते हैं। लेकिन इस बारे में अभी रिसर्च जारी है। एडेनोवायरस एक संभावित वायरस भी हो सकता है। एडेनोवायरस के कारण से सर्दी जुकाम जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। बुखार तथा गले में खराश की भी समस्या देखी गई है। इसके कुछ मामलों में स्टमक तथा आंतों में सूजन भी पाई गई है।

Liver Disease


Recent Posts