लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन ने देश में अशांति फैलाने की धमकी दी है। मोहम्मद अमीन शेख नाम के एक व्यक्ति ने धमकी भरी चिक्की को हापुड़ स्टेशन अधीक्षक को भेजी हैं। चिट्ठी में 26 नवंबर को गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ समेत कई रेलवे स्टेशनों तथा 6 दिसंबर को देश के जब प्रमुख मंदिर है, उनको बम से उड़ाने की बात लिखी है। और यह भी लिखा है कि लश्कर अपने जिहादियों का बदला जरूर लेगा।जानकारी के मुताबिक हापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र डाक से मिला है। जिसमें लश्कर-ए-तैयबा की ओर से धमकी दी गई है। जिसमें 26 नवंबर को हापुड़, लखनऊ, गोरखपुर, खुर्जा, अलीगढ़, टुंडला, मुरादाबाद तथा बरेली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाया जाएगा। ठीक इसी प्रकार 6 दिसंबर को प्रयागराज, अयोध्या, अहमदाबाद, उज्जैन, मुंबई तथा हरिद्वार के मंदिरों को उड़ाने की बात लिखी है। आतंकी संगठन की तरफ से डाक से भेजे गए पत्र को मोहम्मद अमीन शेख नामक व्यक्ति ने लिखा है। उस व्यक्ति ने खुद को लश्कर ए का जम्मू कश्मीर तथा कराची एरिया का कमांडर बताया है। पत्र मिलने के बाद से ही जीआरपी तथा आरपीएफ ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग तथा बुकिंग हाल एरिया में चेकिंग बढ़ा दी है। और तो और स्टेशनों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की भी चेकिंग बढ़ा दी है।
इस पोस्ट में
पहले से ही आतंकियों की हिट लिस्ट में पूर्वांचल के लोगों की धार्मिक आस्था का सबसे बड़ा केंद्र गोरखनाथ मंदिर है। गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी पहले भी मिल चुकी है। ठीक इसी प्रकार गोरखपुर का रेलवे स्टेशन भी हमेशा निशाने पर रहता है। योगी आदित्यनाथ के यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ये शहर और भी ज्यादा संवेदनशील हो चुका है।
पहले भी सीरियल ब्लास्ट गोरखपुर के गोलघर में हो चुका है। लिहाजा सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के साथ प्रमुख मंदिर तथा मर्दों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गोरखपुर के इंस्पेक्टर जीआरपी उपेंद्र श्रीवास्तव ने कहां की लश्कर-ए-तैयबा की धमकी को बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है। ट्रेनों की चेकिंग भी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ा दी गई है। डाॅग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। तथा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही है।
हालांकि अब सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म पर तलाशी अभियान चलाया गया है। ताकि सुरक्षा व्यवस्था में भी किसी भी प्रकार की खामी ना रह जाए। इसीलिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।