Kunal Kamra Trolls The Kashmir Files Director: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कमाई डोनेट करने को लेकर कसा तंज, खुद ट्रोल हुए कुणाल कमरा

Published by
Kunal Kamra Trolls The Kashmir Files Director

Kunal Kamra Trolls The Kashmir Files Director: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files इन दिनों काफी चर्चा में है। इसने box office पर 200 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म के कारण से ही विवेक अग्निहोत्री भी चर्चा में आ गए हैं। कुछ लोगों को ये फिल्म बहुत ही पसंद आ रही है तो कुछ ने विवेक की इस फिल्म को धर्म विशेष से प्रेरित बताया है। इन्हीं में से एक है कॉमेडियन कुणाल कामरा। कुणाल कामरा ने social media पर विवेक अग्निहोत्री को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन उनका दाव उल्टा ही पड़ गया।

कुणाल कामरा ने क्या कहा??

Kunal Kamra Trolls The Kashmir Files Director कॉमेडियन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए यह लिखा कि देश के लिए जान देने के लिए तैयार है। लेकिन देश के लोगों को पैसा देने के लिए नहीं। इस वीडियो में आप यह देख सकते हैं कि विवेक अग्निहोत्री से यह पूछा जा रहा है कि इस फिल्म से जो कमाई होगी क्या उसका कुछ हिस्सा कश्मीरी पंडितों को दिया जाएगा?? लेकिन इसके जवाब में विवेक अग्निहोत्री कहते हैं कि जब कमाई होगी तभी बात करेंगे।

Kunal Kamra Trolls The Kashmir Files Director

फैंस कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं.


Kunal Kamra Trolls The Kashmir Files Director दरअसल इस video पर फैंस comment कर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या चक दे इंडिया से कमाए गए पैसे का उपयोग महिला हॉकी टीम की हालत में सुधार के लिए किया गया?? मंदिर बना ही नहीं कि आ गए भीख मांगने। वहीं पर एक दूसरी यूजर ने लिखा कि जब खान की फिल्में 100 करोड़ कामाती है तो वह क्या तुम्हें देते हैं??

कुणाल को ट्रोल करते हुए यूजर्स ने लिखा.


हालांकि वहीं पर एक दूसरे योजन ने कुणाल कामरा ट्रोल करते हुए यह लिखा कि तुम्हारा पूरा कैरियर यह लोगों को गाली देकर बना है। एक यूजर ने लिखा कि इनके हाथ में सोने का कटोरा देंगे तभी भी यह भी ही मांगगे। चूंकि कुछ यूजर्स को डाल के सपोर्ट में भी ट्वीट कर रहे हैं।


आपको बता दें कि कुणाल कमरा बदले में खुद ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। विवेक के फैंस को उनका इस तरह लिखना बहुत बुरा लगा। ‌ एक रोल ने कुणाल कामरा को यह लिखा कि हमने आज तक किसी खान को नहीं देखा 300 करोड़ कमाई वाली फिल्म के परसों को दान करते हुए फिर यह क्यों करेंगे?? अपनी इसी लॉजिक को थोड़ा एक्सप्लेन करिए। एक और ट्रोल में यह लिखा कि क्या संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई की कमाई को डोनेट किया उन प्रॉस्टिट्यूट्स जिसने उनकी जिंदगी सवर करती थी।

Kunal Kamra Trolls The Kashmir Files Director

फिल्म की कमाई कितनी हुई.

TATA IPL 2022 CSK VS KKR कौनसी टीम जीतेगी सीजन का पहला मुकाबला किसमे कितना है दम, दोनो टीमों में बेहतर कौन?

जहरीली टॉफी खिलाकर बच्चों की जान लेने वाला, पहले भी टॉफी खिलाकर बच्चों की जान ले चुका है

अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म The Kashmir Files गुरुवार की कमाई को लेकर मिली शुरुआती रुझानों के हिसाब से लगभग 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म हिंदी सिनेमा की उन चंद फिल्मों में भी शामिल हो गई है। जिन्होंने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए या फिर उससे अधिक की कमाई की है।


Share
Published by

Recent Posts