TATA IPL 2022
इस पोस्ट में
KKR VS LSG: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ आज बुधवार को लखनऊ सुपर जाइंट (LSG) की टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा केकेआर(KKR) पर बड़ी जीत हासिल करने का होगा। लखनऊ सुपर जिएंट की टीम मौजूदा समय में प्वाइंट्स टेबल(Points Table) में 8 जीत के साथ तीसरी स्थान पर है। लखनऊ कोशिश होगी कि वो Top-2 पोजीशन के साथ लीग(League) मैचों को खतम करे, जिससे प्लेऑफ(Playoffs) में उसे फाइनल(Final) तक पहुंचने के दो मौके मिल पाए। और वहीं, दूसरी ओर केकेआर(KKR) की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।
KKR VS LSG केेकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 मैचों में से सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल हो पाई है। अब अगर लखनऊ से कोलकाता मैच जीत भी जाती है तो भी वो प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगे। इसके लिए कोलकाता को अन्य दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। इसका मतलब ये हुआ की कोलकाता का अब प्लेऑफ्स में एंट्री(Entry) करना लगभग नामुमकिन हो चुका है।
दो बार की चैंपियन(Champion) कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले साल भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस सत्र में वह अपनी पुरानी लय बरकरार नहीं रख पाई। और उसे हार का मुंह देखना पड़ा। टीम ने हालांकि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। वहीं दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जिएंट की टीम इस मुकाबले में लगातार मिली दो हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।
पिछले दोनों मैचों में टीम के बल्लेबाजों ने टीम को काफी निराश किया है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का फॉर्म भी इन मैचों में काफी खराब रहा। लेकिन देखने वाली बात ये होगी की आने वाले मैचों में क्या राहुल अपनी टीम को जीत दिला पाएंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले ही बहुत परेशानियों से जूझ रही है। उनके कई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है। साथ ही उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में अच्छी पोजीशन बनाने में भी असमर्थ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है। और अब इसके साथ ही खबर आ रही है कि आज इनके रहाणे जोकि इनके टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे थे वे आने वाले मैचों में नहीं दिखेंगे।
अजिंक्य रहाणे मांसपेशियों (हैमस्ट्रिंग) में खिंचाव के कारण आइपीएल के बचे हुए सत्र से बाहर हो गए हैं। उनकी फ्रेंचाइजी(Frenchise) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केकेआर(KKR) ने अपने में ट्विटर हैंडल(Twitter Handle) के माध्यम से इसपर एक पोस्ट में बताया, अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आइपीएल 2022 के सभी बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
खत्म हुई पढ़ाई की चिंता, सरकार दे रही 4 लाख रुपये तक का लोन, जानें आवेदन करने का तरीका
13 मैच में 8 जीत के साथ लखनऊ 13 से प्वाइंट्स टेबल में तीसरी पोजीशन पर है।
8 जीत 13 मैचों में राजस्थान के भी है। लेकिन बेहतर रन रेट(Runrate) के कारण वो दूसरी पोजीशन पर है।
18 प्वाइंट्स हो जाएंगे लखनऊ के केकेआर पर जीत से। लेकिन अगर राजस्थान भी अपना अगला मुकाबला जीत जाती है तो लखनऊ और राजस्थान दोनों टीमें ही 18 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
02 नंबर की पोजीशन हासिल करने के लिए ऐसे में लखनऊ सुपर जिएंट को कोलकाता नाइट राइडर्स पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी, जिससे उसका रनरेट भी बेहतर हो पाए।