Kieron Pollard: 1 ओवर में 6 सिक्स लगाने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया सन्यास, बल्ले से रन नहीं आग निकलती थी

Published by
Kieron Pollard

Kieron Pollard: ऐसा नाम जिससे गेंदबाज आज भी खौफ खाते हैं । मैरून जर्सी वाली वेस्टइंडीज टीम में 15 साल से अधिक खेलने वाले कीरोन पोलार्ड का बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आने का मतलब ही था माहौल का गर्म हो जाना । सीमित ओवरों वाले मैच के शहंशाह कीरोन पोलार्ड ने बुधवार 20 अप्रैल की शाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी ।

बता दें कि Kieron Pollard क्रिकेट जगत में जाना पहचाना नाम है विशेषकर क्रिकेट के छोटे प्रारूप में । कीरोन पोलार्ड वर्तमान में वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम के वनडे और T20 के कप्तान भी थे। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा,” वेस्टइंडीज की मैरून जर्सी में खेलना मेरा सपना था जो मैं तब से देख रहा था जब मैं 10 साल का था । मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे वेस्टइंडीज टीम का 15 साल तक प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मुझे इस बात का भी गर्व है कि मैंने अपने क्रिकेट करियर में लारा जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेला।

देश के लिए नई प्रतिभाओं को मौका देना चाहता हूं जो वेस्टइंडीज क्रिकेट को और ऊंचाई तक ले जा सकें। वेस्टइंडीज बोर्ड और तमाम उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी हौसलाअफजाई की।” ज्ञात हो कि 34 वर्षीय कीरोन पोलार्ड 2012 की T20 विश्वकप चैंपियन वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे ।

खेलते रहेंगे फ्रेंचाइजी क्रिकेट

Kieron Pollard

बुधवार शाम को सोशल मीडिया के माध्यम से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले कीरोन पोलार्ड फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे । वह फिलहाल इस वक्त भारत मे चल रही इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं । हालांकि उनका बल्ला इन दिनों शांत चल रहा है लेकिन कौन नहीं जानता कि उनके लिए कोई भी दिन बुरा नहीं होता और फॉर्म उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। टीम को जरूरत पड़ने पर वह हारा हुआ मैच भी पलट देने की क्षमता रखते हैं। और इसकी बानगी क्रिकेट फैंस ने कई दफे देखी भी है ।

उन्होंने 2010 में आईपीएल पदार्पण के बाद से लेकर अब तक लीग की सर्वाधिक सफल रही मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं जो कि आज भी बदस्तूर जारी है । यदि मुंबई इंडियंस की बात करें तो बिना कीरोन पोलार्ड के यह टीम अधूरी सी लगती है। दरअसल सच तो ये है कि कीरोन पोलार्ड के बिना मुंबई इंडियंस टीम क्रिकेट खेलने की आदी ही नहीं है । यदि आज मुंबई इंडियंस लीग की सर्वाधिक सफल टीमों में से है तो इसका बहुत कुछ श्रेय कीरोन पोलार्ड को जाता है ।

बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों में महारत हासिल है Kieron Pollard को

Kieron Pollard

Kieron Pollard ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे हर टीम अपने पाले में लेना चाहती है । हो भी क्यों न, आखिर इस खिलाड़ी में हुनर ही ऐसे हैं जो यह अकेला 3 खिलाड़ियों के बराबर प्रदर्शन करने का माद्दा रखता है। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी जब कप्तान ने पोलार्ड को गेंद थमाई है, पोलार्ड ने कप्तान को निराश नहीं किया । अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी और सटीक लाइन लेंथ के बूते वह बल्लेबाज को न सिर्फ बांधे रखने में सफल रहते हैं बल्कि उसे गलतियां करने पर भी मजबूर करते हैं ।

कितनी ही दफा कप्तान ने जम चुकी जोड़ी को विचलित करने के लिए पोलार्ड को गेंद थमाई और बदले में पोलार्ड ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से जोड़ी ही तोड़ दी। वहीं फील्डिंग की बात करें तो स्लिप हो क्लोज फील्डिंग या फिर बॉउंड्री पर ही क्यों खड़े हों अपने क्षेत्र में आई हुई गेंद पर उनका चीते जैसा क्षेत्ररक्षण देखने लायक होता है। अपने भारी भरकम शरीर को उन्होंने कभी भी क्षेत्ररक्षण में आड़े नहीं आने दिया।

आगामी T20 विश्वकप को देखते हुए Kieron Pollard का निर्णय हैरानी भरा

Kieron Pollard

करीब 6 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्वकप को देखते हुए पोलार्ड का इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का निर्णय हैरानी भरा है और क्रिकेट जगत में पोलार्ड के निर्णय की टाइमिंग को लेकर सवाल हो रहे हैं । बता दें कि पोलार्ड राष्ट्रीय T20 टीम के कप्तान थे। क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो पोलार्ड का अनुभव आगामी विश्वकप में उनकी टीम के काफी काम आ सकता था ।

एक भी टेस्ट नहीं खेला लेकिन सीमित ओवरों के बादशाह हैं Kieron Pollard

Kieron Pollard

बता दें कि दिग्गज Kieron Pollard ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में 1 भी टेस्ट नहीं खेला । सीमित ओवरों का खेल उन्हें इतना रास आया कि वह इसी में रम गए । वनडे हो या T20 या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट पोलार्ड ने इन फार्मेट में खूब रन बटोरे,विकेट्स लिए । अभी 3 वर्ष पहले की ही बात है जब 2019 श्रीलंकन टीम रूटीन के अनुसार वेस्टइंडीज में सीरीज खेलने गयी थी। सब कुछ ठीक चल रहा था कि पहले T 20 इंटरनेशनल में पोलार्ड ने कुछ ऐसा किया जो क्रिकेट इतिहास में अब तक 2 ही बार कोई कर सका है।

श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर अकीला धनंजय जिनकी गेंदबाजी उन दिनों चर्चा का विषय थीं , की ओवर की 6 में से 6 गेंदों को पोलार्ड ने हवा से बातें करवाते हुए सीधे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। 6 गेंदों में 6 सिक्स मारने वाले पोलार्ड अब तक दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं । इससे पहले युवराज सिंह और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हर्शल गिब्स यह कारनामा कर चुके हैं । हालांकि अब एक अमेरिकी खिलाड़ी का भी नाम इसमें जुड़ चुका है।

18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना

क्यों 22 अप्रैल को मनाया जाता है अर्थ डे? जानें इतिहास, थीम और उद्देश्य

Kieron Pollard का ऐसा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

Kieron Pollard

अगर Kieron Pollard के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उनका करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है । उन्होंने अब तक 123 ODI की 113 इनिंग्स में 2706 रन बनाए हैं जिनमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 55 विकेट हासिल किए हैं उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27/3 रहा । वहीं T20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो उन्होंने देश के लिए खेलते हुए 101 T20S में 25 की औसत से 1569 रन बनाए हैं जिनमे 6 अर्धशतक शामिल हैं ।

इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 75 रहा है। जबकि गेंदबाजी करते हुए 28 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 25/4 रहा। वहीं आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 185 मैचों में 29 के औसत से 3364 रन बनाए हैं जिनमे 16 अर्धशतक शामिल हैं । इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 87 रहा है । वहीं आईपीएल में गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 66 विकेट लिए हैं । उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 44/4 रहा है ।

Recent Posts