Khan sir patna मास्साब रील लाइफ और खान सर विवाद रियल लाइफ कहानी में आश्चर्यजनक समानता

Published by

( Khan sir patna ) ग्रामीण परिवेश में रिलीज फिल्म ” मास्साब “ जो गांव के जीवन और प्राइमरी स्कूलों की दशा पर खरी उतरती है। मास्साब फिल्म ऐसे शिक्षक की है जो शिक्षा का स्तर सुधारना चाहता है और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए वह भरसक प्रयास करता है। इस काम के लिए मास्साब को  छोटी-बड़ी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

समाज सुधार के काम आने वाली फिल्म maassab

वैसे तो इस फिल्म को रिलीज हुए कुछ वक्त गुजर गया है 29 जनवरी 2021 को यह फिल्म थिएटर पर आ चुकी थी। लेकिन इस फिल्म की कहानी वास्तविकता से इतने पास है कि बार-बार इस फिल्म की कहानी रियल जिंदगी में देखने नहीं जाती है।

( Khan sir patna ) “मास्साब ”  फिल्म की कहानी :-

क्लिक करे :- गोरखपुर में Oxygen Concentrator की जरुरत है तो यहाँ से ले जाएँ फ्री में, Bharat Ek Nayi Soch

( Khan sir patna ) मास्साब फिल्म एक ऐसे शिक्षक की है जो शिक्षा के स्तर में और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना चाहते हैं इसके लिए वह घर तक प्रयास करता है शुरू में  मास्साब को छोटी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिर गांव के लोग ( Khan sir patna ) मास्साब के पढ़ाने के तरीके और उनकी शैली को देखकर अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगते हैं बच्चे भी स्कूल में पढ़ने के लिए आने लगते हैं सब कुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन गांव के एक प्राइवेट ऊंचे बिल्डिंग वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल के मालिक को यह सब पसंद नहीं आता है और वह ( Khan sir patna ) मास्साब को अपने प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस काम के लिए प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल के मालिक मास्साब को सरकारी स्कूल से भी अधिक वेतन देने की बात करते हैं।  लेकिन मास्साब का उद्देश अधिक पैसा कमाना नहीं बल्कि गांव के गरीब बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देना थाI ( Khan sir patna ) मास्साब प्राइवेट स्कूल के मालिक को उनके स्कूल में पढ़ाने से आप मना कर देते हैं।

फिर क्या था मालिक मास्साब से  चिढ़ जाते हैं। शिक्षक से प्रधानाचार्य बने मास्साब से बदला लेने के लिए गांव के असामाजिक तत्व मस्साब को बदनाम करने के लिए स्कूल के मिड डे मील में जहरीला पदार्थ मिला देते हैं जिससे मास्साब की नौकरी और बच्चों की जान पर बन आती है। लेकिन इस चुनौती को भी मास्साब पार कर लेते हैं।

“मास्साब” की रील लाइफ और खान सर की रियल   विवाद में बहुत समानता :-

( Khan sir patna ) मस्साब फिल्म में जो किरदार मास्साब का था वह  वास्तविक जीवन में वही किरदार खान सर का है। भारत में फंक्शन में शिक्षा की अलख जगाई है तो कुछ शिक्षा के बड़े कमाऊ प्लेटफार्म को यह है बात पसंद नहीं आई है।

खान सर के अनुसार उन्हें शिक्षा के किसी बड़े प्लेटफार्म पर पढ़ाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया लेकिन उन्होंने कांटेक्ट को नामंजूर कर दिया इसके लिए उन्हें 107 करोड रुपए दिए जाने की बात कही गई थी जितना खान सर अपने पूरे जीवन में नहीं कमा पाते लेकिन खान सर ने बड़े प्लेटफार्म को मना कर दिया। और शिक्षा को व्यापार ना बनाए जाने की मिसाल पेश की।

खान सर ( Real Maassab )

   खान सर के पास में mid day meal  का खाना तो है नहीं लेकिन उनके पास शिक्षण संस्थान है ।खान सर के शिक्षण संस्थान पर कुछ असामाजिक तत्व ने  बमबारी की थी और अब खान सर को डराने ,धमकाने और परेशान करने के लिए वीडियो को काट छांट कर जबरदस्ती विवाद पैदा किया जा रहा है। असामाजिक तत्व का कुछ दिनों में ऐसे दर्द ना बन जाए कि यह खान सर हैं या मास्साब।

सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारे देश में खान सर जैसा शिक्षक है। मास्साब  फिल्म  रील लाइफ फिल्म है लेकिन खान सर देश के बच्चों के रियल लाइफ मास्साब है

Recent Posts