इस पोस्ट में
Khan sir कौन हैं ? Khan sir का असली नाम फैजल खान हैं। लेकिन खान सर ने अभी तक अपना नाम खुद अपने मुंह से नहीं बताया है खान सर गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर Khan sir पर विवाद बड़े जोरों पर है जानकारी के लिए बता दें Khan sir पटना में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं कोरोना में लॉकडाउन के चलते Khan sir को यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना पड़ा और यूट्यूब पर खान सर की पढ़ाने के तरीके को खूब पसंद किया गया और बहुत ही कम समय में Khan sir के फॉलोअर्स मिलियन में पहुंच गए खान सर कठिन से कठिन टॉपिक को बड़े ही आसान तरीके से साधारण उदाहरण देकर समझाने में माहिर हैं
Khan sir कौन हैं ? Khan sir ने 24 अप्रैल को एक वीडियो डाला था फ्रांस पाकिस्तान के संबंधों पर और बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को निकालने के लिए आंदोलन चल रहा है और इन विरोध प्रदर्शन में बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं विरोध प्रदर्शन की एक फोटो में बच्चे की और पॉइंट करते हुए Khan sir ने कहा कि। “ई रैली में बेचारा बचवा है ,इस को क्या पता कि राजदूत क्या चीज होता है कोई पता नहीं है लेकिन फ्रांस के राजदूत को बाहर ले जाएंगे इनको कुछ पता नहीं है बाबू लोग तुम लोग पढ़ लो अब्बा के कहने पर मत आओ
अब्बा तो पंचर साट ही रहे हैं ऐसा ही तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम भी पंचर साटेगा तो पंचर मत साटो वरना तुम को तो पता ही है कि कुछ नहीं होगा तो चौराहा पर बैठकर मीट कटेगा तुम बकलोल कही के बताइए उमर है बच्चों को यहीं पर लाने का।”
Khan sir ने पाकिस्तान में रहने वाले कुछ पार्टियों वाला टॉपिक समझाते हुए की ए 18 से 19 बच्चे पैदा करने वालों पर टिप्पणी की। हाल-चाल कई के उदाहरण देकर बच्चों को आसान भाषा में समझाते हैं अपने एक वीडियो मैं खान सर एक तो हवाई जहाज का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कोई कहे कि सुरेश ने हवाई जहाज उड़ाया तो उसका मतलब हवाई जहाज उड़ाया और यदि अब्दुल ने हवाई जहाज उड़ाया मतलब भड़काया( मतलब किसी विस्फोटक सामग्री से उड़ा दिया।
इन विवादित वीडियो पर खान सर ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने वीडियो 24 अप्रैल को पाकिस्तान और फ्रांस के बीच संबंधों के बारे में बनाया था। पाकिस्तान में तहरीक ए लब्बेक पाकिस्तान नाम से एक पार्टी है जो पाकिस्तान से फ्रांस के राजदूत को निकालने के लिए आंदोलनरत हैं इस आंदोलन में छोटे-छोटे बच्चों को भी शामिल किया गया है तो उन बच्चों के लिए यह सब टिप्पणियां की गई थी और पाकिस्तान की पार्टी तहरीक ए लब्बेक के बारे में मैंने जो कहा है वह सब भारत देश में कोई मुट्ठी भर लोग कोई धर्म विशेष से जोड़ दें इसमें हम क्या कर सकते हैं।
Khan sir कौन हैं ? खान सर का असली नाम फैजल खान है लेकिन अभी खान सर ने अपने किसी भी नाम को स्वीकार नहीं किया है Khan sir के नाम के बारे में बड़ा ही कंफ्यूजन है खान सर की एक वीडियो में Khan sirर ने कहा है कि लोग उन्हें अमित सिंह कहकर बुलाते हैं लेकिन विवाद बढ़ने पर खान सर ने इस वीडियो क्लिप पर सफाई दी कि लोग उन्हें अमित सिंह भी कह कर बुलाते हैं लेकिन नाम होना और लोगों का बुलाना एक अलग बात है Khan sir ने बताया कि उनकी मां उन्हें बचपन में विष्णु कहती थी और खान सर के विद्यार्थियों ने भी उन्हें अब्दुल कलाम और भगतसिंह जैसे नाम दिए हैं। लेकिन अभी तक Khan sir ने अपने किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई है।
Khan sir ने कई न्यूज़ चैनलों पर अपना इंटरव्यू दिया और कई बार कहा कि कोई उन्हें 107 करोड़ रुपए दे रहा था जितने पैसे खान सर जिंदगी भर नहीं कमा सकते । कोई उन्हें 107 करोड़ रुपए में खरीदना चाहता था कि आप हमारे यहां पढ़ाइए मैं आप को इतनी रकम दूंगा। क्या खान सर के मना कर देने पर बड़े एजुकेशन चैनल ईर्ष्या भावना में यह सब कर रहे हैं ? या फिर वह लोग जो कट्टर हिंदू या कट्टर मुसलमान है उनको खान सर का दोनों या सभी धर्मों को सम्मान देना पसंद नहीं आता है, वह यह सब कर रहे हैं? क्योंकि इन वीडियो पर विरोध होता तो तभी होता जगह है यूट्यूब चैनल पर डाली गई थी तब के वीडियो का अब विवाद में आना किसी साजिश का होना बताती हैं।