Categories: Viral News

Kerala Lottery Today: कर्ज के चलते घर बेचने जा रहा था शख्स उसी बीच लग गयी 1 करोड़ की लॉटरी, हुआ मालामाल

Published by
Kerala Lottery Today

Kerala Lottery Today: कहते हैं जब किस्मत मेहरबान होती है तो हजारों बिगड़े काम भी एक झटके में बन जाते हैं । केरल के रहने वाले एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उसकी बन्द किस्मत के ताले एक झटके में खुल गए । दरअसल सिर से पैर तक कर्ज में डूबे केरल निवासी मोहम्मद बावा के घर की नीलामी होनी थी । अपने ऊपर चढ़े भारी कर्ज के चलते मोहम्मद बावा अपना मकान बेचने वाले थे कि तभी उन्हें एक ऐसी गुड न्यूज का पता चला जिससे उनकी सारी चिंताएं एक झटके में खत्म हो गईं ।

केरल सरकार द्वारा चलाई जा रही लाटरी योजना के परिणामों में मोहम्मद बावा ने 1 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली ।

लोन चुकाने के लिए बेचने जा रहे थे घर

Kerala Lottery Today

केरल के कासरगोड जिले के अंतर्गत मन्जेश्वर के रहने वाले मोहम्मद बावा के आजकल सितारे गर्दिश में चल रहे थे । उनपर करीब 50 लाख का कर्ज चढ़ा हुआ था । सिर पर चढ़े लोन को चुकाने का जब उन्हें कोई तरीका नहीं सूझा तो उन्होंने अपना घर बेचने की योजना बनाई और निविदाएं आमंत्रित की । 50 वर्षीय बावा के घर की नीलामी शुरू होने ही वाली थी कि उन्हें पिछले दिनों खरीदी गई लॉटरी के विजेता होने की खबर मिली । मोहम्मद बावा को पता चला कि उनकी लाटरी लग गयी है और इनाम में 1 करोड़ की राशि उन्होंने जीत ली है । यह सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।

पिछले दिनों डिप्रेशन में खरीदे थे लाटरी के टिकट

Kerala Lottery Today

केरल निवासी मोहम्मद बावा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रविवार को वह बहुत चिंता में थे । अपने ऊपर भारी कर्ज चढ़े होने से और कोई रास्ता निकलता न देख वह काफी चिंतित थे । उन्हें लग रहा था कि बैंक सहित अन्य लोगों के वह करीब 50 लाख रुपये कैसे चुकाएंगे लेकिन ईश्वर ने उन्हें रास्ता दिखा दिया है । केरल निवासी मोहम्मद बावा ने बताया कि रविवार को उन्होंने अपने एक परिचित लाटरी विक्रेता से केरल सरकार की 50-50 लाटरी के टिकट खरीदे थे ।

उन्होंने ये टिकट जब खरीदे तब वह बेहद तनाव में थे और नहीं जानते कि वह इन्हें क्यों खरीद रहे हैं । रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे जब लाटरी के विजेताओं की लिस्ट सामने आई तो उन्हें पता चला कि उनकी लाटरी लग गयी है और उन्होंने 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं ।

टैक्स हटाकर मिलेंगे 63 लाख रुपए

Kerala Lottery Today

Kerala Lottery Today लाटरी के विनर घोषित किये गए मोहम्मद बावा ने बताया कि केरल सरकार की इस लाटरी योजना में जीते गए 1 करोड़ रुपए में से सारे टैक्स हटाकर उन्हें 63 लाख रुपये मिलेंगे । उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी सुन ली और वह अब अपना घर नहीं बेचेंगे । उन्होंने बताया कि कारोबार में घाटे के चलते और बेटियों की शादी में उन्होंने करीब 50 लाख का कर्ज लिया था लेकिन बाद में वह इसे चुका पाने में असमर्थ हो गए थे ऐसे में उन्होंने अपना घर बेचने की योजना बनाई थी ताकि उससे लोन चुका सकें ।

उन्होंने बताया कि लाटरी लगने से 1 दिन पहले उन्होंने घर बेचने के लिए बिड घोषित की थी । जिस दिन लाटरी लगी उसी दिन उनका घर खरीदने वाले लोग उनके यहां आने लगे थे । जब मोहम्मद बावा द्वारा लाटरी जीतने की खबर उन्हें लगी तो उन्होंने भी शुभकामनाएं दीं । बावा ने बताया कि अब वह इन पैसों से लोन चुकाएंगे ।

महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें

Online chat पर हुई दो प्रेमियों की मुलाकात, 2 साल बाद दोस्ती प्यार में बदल गया, लड़की मिलने की बात आई तो…

कर्ज चुकाने के बाद बचे पैसों से करेंगे गरीबों की आर्थिक मदद

Kerala Lottery Today

किस्मत के धनी मोहम्मद बावा ने बताया कि लाटरी में जीते 63 लाख रुपयों से वह सबसे पहले अपना कर्ज चुकाएंगे इसके बाद जो रुपया बचेगा उससे वह गरीबों की आर्थिक सहायता करेंगे और नेक कार्यों के लिए पैसे दान करेंगे ।

Recent Posts