Kerala Lottery Today: कहते हैं जब किस्मत मेहरबान होती है तो हजारों बिगड़े काम भी एक झटके में बन जाते हैं । केरल के रहने वाले एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उसकी बन्द किस्मत के ताले एक झटके में खुल गए । दरअसल सिर से पैर तक कर्ज में डूबे केरल निवासी मोहम्मद बावा के घर की नीलामी होनी थी । अपने ऊपर चढ़े भारी कर्ज के चलते मोहम्मद बावा अपना मकान बेचने वाले थे कि तभी उन्हें एक ऐसी गुड न्यूज का पता चला जिससे उनकी सारी चिंताएं एक झटके में खत्म हो गईं ।
केरल सरकार द्वारा चलाई जा रही लाटरी योजना के परिणामों में मोहम्मद बावा ने 1 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली ।
इस पोस्ट में
केरल के कासरगोड जिले के अंतर्गत मन्जेश्वर के रहने वाले मोहम्मद बावा के आजकल सितारे गर्दिश में चल रहे थे । उनपर करीब 50 लाख का कर्ज चढ़ा हुआ था । सिर पर चढ़े लोन को चुकाने का जब उन्हें कोई तरीका नहीं सूझा तो उन्होंने अपना घर बेचने की योजना बनाई और निविदाएं आमंत्रित की । 50 वर्षीय बावा के घर की नीलामी शुरू होने ही वाली थी कि उन्हें पिछले दिनों खरीदी गई लॉटरी के विजेता होने की खबर मिली । मोहम्मद बावा को पता चला कि उनकी लाटरी लग गयी है और इनाम में 1 करोड़ की राशि उन्होंने जीत ली है । यह सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।
केरल निवासी मोहम्मद बावा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रविवार को वह बहुत चिंता में थे । अपने ऊपर भारी कर्ज चढ़े होने से और कोई रास्ता निकलता न देख वह काफी चिंतित थे । उन्हें लग रहा था कि बैंक सहित अन्य लोगों के वह करीब 50 लाख रुपये कैसे चुकाएंगे लेकिन ईश्वर ने उन्हें रास्ता दिखा दिया है । केरल निवासी मोहम्मद बावा ने बताया कि रविवार को उन्होंने अपने एक परिचित लाटरी विक्रेता से केरल सरकार की 50-50 लाटरी के टिकट खरीदे थे ।
उन्होंने ये टिकट जब खरीदे तब वह बेहद तनाव में थे और नहीं जानते कि वह इन्हें क्यों खरीद रहे हैं । रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे जब लाटरी के विजेताओं की लिस्ट सामने आई तो उन्हें पता चला कि उनकी लाटरी लग गयी है और उन्होंने 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं ।
Kerala Lottery Today लाटरी के विनर घोषित किये गए मोहम्मद बावा ने बताया कि केरल सरकार की इस लाटरी योजना में जीते गए 1 करोड़ रुपए में से सारे टैक्स हटाकर उन्हें 63 लाख रुपये मिलेंगे । उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी सुन ली और वह अब अपना घर नहीं बेचेंगे । उन्होंने बताया कि कारोबार में घाटे के चलते और बेटियों की शादी में उन्होंने करीब 50 लाख का कर्ज लिया था लेकिन बाद में वह इसे चुका पाने में असमर्थ हो गए थे ऐसे में उन्होंने अपना घर बेचने की योजना बनाई थी ताकि उससे लोन चुका सकें ।
उन्होंने बताया कि लाटरी लगने से 1 दिन पहले उन्होंने घर बेचने के लिए बिड घोषित की थी । जिस दिन लाटरी लगी उसी दिन उनका घर खरीदने वाले लोग उनके यहां आने लगे थे । जब मोहम्मद बावा द्वारा लाटरी जीतने की खबर उन्हें लगी तो उन्होंने भी शुभकामनाएं दीं । बावा ने बताया कि अब वह इन पैसों से लोन चुकाएंगे ।
महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें
किस्मत के धनी मोहम्मद बावा ने बताया कि लाटरी में जीते 63 लाख रुपयों से वह सबसे पहले अपना कर्ज चुकाएंगे इसके बाद जो रुपया बचेगा उससे वह गरीबों की आर्थिक सहायता करेंगे और नेक कार्यों के लिए पैसे दान करेंगे ।