Categories: जुर्म

कानपुर : नेताओं के अनुसार राम राज्य में अपराध शून्य हो गया है तो यह सब क्या है..?

Published by

अपने भाषणों में नेता कहते नहीं थकते कि उनके राज्य में अपराध सुन्न हो गया है लड़कियों पर अत्याचार सुन हो गए हैं कानून व्यवस्था मजबूत हो गई है लेकिन क्यों प्रतिदिन अखबार के पन्ने पलटते ही है समाचार देखने मिलता है कि इस लड़की  का रेप और उस आदमी की हत्या , इस की चोरी उसकी सीनाजोरी।

पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी ने किया था 8 वर्षीय बालिका का रेप :-

8 वर्षीय बालिका का किया था पूर्व इंस्पेक्टर ने रेप

खैर नेता तो नेता ही हैं सरकार चाहे जिसकी हो अपने शासन को अति उत्तम कहेंगे ही। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला का है कुछ समय पहले की बात है कि रिटायर्ड पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी ने अपने पास में ही  रही 8 वर्षीय बालिका का रेप किया था। जिस अपराध में बालिका के माता-पिता ने दिनेश त्रिपाठी की रिपोर्ट दर्ज कराई और दिनेश त्रिपाठी को जेल भेज दिया। पीड़ित बालिका के माता-पिता अपने गांव से दूर रहा करते थे पीड़िता की मां घर जा घर जाकर खाना बनाने तथा बर्तन धोने का काम करते हैं। पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी जब जेल से छूटे तो वह परिवार तब भी वही रहा करता था और आज भी वही रहता है जहां पीड़ित लड़की का रेप किया गया था।

पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी ने जो अपराध किया था उसे उसकी सजा मिल गई थी लेकिन यह इस अपराध की शुरुआत थी। पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी जो अपने नौकरी होकर जेल काट कर आए हो वह कहां चुप बैठने वाले थे। ( परिवार ने दिनेश त्रिपाठी पर शक जताया है और कार्यवाही की मांग की है लेकिन इसके बारे में अभी सबूत नहीं है)।

फिर हुई पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालत में मौत :-

8 वर्षीय रेप पीड़िता बालिका के मृतक पिता का शव

पीड़िता की मां घर घर जाकर खाना बनाने और बर्तन धोने का काम करती हैं । सोमवार के दिन जब पीड़िता की मां अपना काम करके तो फिर लौट कर आए तो पीड़िता के पिता संदिग्ध हालत में अचेत पड़े हुए थे उनके गले पर  खरोच के निशान थे फिर तत्काल 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस को बुलाया गया और 1:15 बजे के लगभग काशीराम हॉस्पिटल में पीड़िता के पिता को ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर ने पीड़िता के पिता को मृत घोषित कर दिया। माता पिता को उनके परिवार वाले गांव महाराजपुर ले गए। वही देर शाम यह मामला संज्ञान में आते ही चौकी इंचार्ज को जांच के लिए महाराजपुर गांव भेज दिया गया। एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया मृतक के पिता की परिवार वालों से संपर्क किया गया है शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा फिर अगली कार्रवाई की जाएगी देर रात चकेरी पुलिस ने पीड़िता के पैतृक गांव पहुंचकर मृतक पिता के शव को कब्जे में ले लिया।

Share
Published by

Recent Posts