Kanika Mann: Rohit Shetty का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘Khatron ke Khiladi 12’ इन दिनों लाइम लाइट में छाया हुआ है। Show में कंटेस्टेंट्स को खतरों से खेलता देख फैंस को खूब मजा आ रहा है। Show में कंटेस्टेंट्स की नोकझोंक फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है। अभी हाल ही में इस शो में एक टास्क में रूबीना दिलैक एवं कनिका मान के बीच भी जंग देखने को मिला।
इस पोस्ट में
बता दें कि इस शो में एक टास्क ऑस्ट्रिच से जुड़ा हुआ किया गया था। टास्क के बाद रुबीना ने कनिका पर चीटिंग का आरोप लगाया। एक्ट्रेस ने यह कहा कि Task से पहले कनिका ने अपने फोन पर search किया था कि “ऑस्ट्रिच को कैसे काबू करें।” अब इस पर Kanika ने रिएक्ट करते हुए रुबीना को आड़े हाथ लिया है एवं सभी आरोपों को गलत बताया है।
चीटिंग के आरोपों पर कनिका ने यह कहा कि देखिए मैंने कोई चीटिंग नहीं की है। मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को एक्सप्लेनेशन देने की भी जरूरत है। मैं खुद से ईमानदार हूं और यह मेरे लिए सबसे जरूरी चीज है।
मीडिया से बातचीत के दौरान कनिका ने अपने ‘Khatron ke Khiladi 12’ की पूरे जर्नी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने यह कहा कि एक पर्सन के तौर पर मैं बहुत ही एडवेंचरस हूं एवं मैं हमेशा से कोई एडवेंचर्स तो करना चाहती थी। ‘Khatron ke Khiladi 12’ को करना एक शानदार फैसला था। मैं नए एडवेंचर को एंजॉय करती हूं क्योंकि मैं ऐसी हूं जो जीवन में मिल रहे हर तरह की खूबसूरत अनुभव को जीती हूं।
13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
दिन में पढ़ाई और रात में फ़ूड डिलीवरी करती है यह लड़की, जज्बे को लोग कर रहे सलाम
Kanika Mann को उनके सॉफ्ट और बबली नेचर के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या खतरों के खिलाड़ी शो के बाद उनका यह नजरिया बदल गया है। इस सवाल का जवाब देते हुए कनिका यह कहती है कि यह बहुत अच्छा सवाल है देखिए। मैं सिंपल सी लड़की हूं और हमेशा से ही ऐसे रहना चाहती थी। मैं हमेशा अपने आत्मसम्मान के लिए खड़े रहना पसंद करती हूं। आज की तारीख में भी अपने लिए खड़े रहना आसान है। लेकिन यह एक कीमत के साथ आता है। लोग जब आपके बारे में अपनी राय देने लग जाते हैं। यह ठीक भी है। इंसान ऐसा ही करता हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
रोहित शेट्टी एवं स्टंट्स के बारे में बात करते हुए कनिका ने यह कहा कि रोहित सर को मैं बहुत मानती हूं, उनकी इज्जत करती हूं। उनसे हमेशा सीखने को ही मिला है। स्टंट्स का मुझे नहीं पता वह स्क्रीन पर कैसे दिखते हैं। लेकिन वह सच में बहुत मुश्किल होते हैं। स्टंट्स को करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता, बहुत शारीरिक मानसिक ताकत लगती है।