Categories: क्रिकेट

कहाँ है Kamran Khan जिसे माना गया था तेज गेंदबाजी का भविष्य, अब टेनिस बॉल से खेल रहा क्रिकेट

Kamran Khan

आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहला सुपर ओवर फेंकने का रिकॉर्ड कामरान खान (Kamran Khan) के ही नाम है. आईपीएल के शुरूआती सीजन में कामरान एक ऐसे गेंदबाज के तौर पर उभरे थे जिनको लेकर यह भविष्यवाणी की गई थी कि आने वाले समय में यह गेंदबाज बहुत नाम कमाएगा

2011 के बाद से आईपीएल में नही खेल पाए

आईपीएल में हर वर्ष ही कोई न कोई युवा खिलाड़ी स्टार बनता है। कुछ खिलाड़ी बहुत आगे बढ़ते हैं तो कुछ सिर्फ इतिहास बन कर रह जाते हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं कामरान खान। राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेल चुके कामरान खान बेहद ही होनहार खिलाड़ियों की लंबी सूची में शामिल थे, मगर जल्दी ही उनकी भी चमक फीकी पड़ गई। साल 2009 में राजस्थान की खोज कहे जाने वाले कामरान साल 2011 के बाद से आईपीएल में नहीं खेल पाए।

Kamran Khan with Shane Warne

जिसे कभी माना गया था तेज गेंदबाजी का भविष्य, अब वह गुमनामी में रहकर टेनिस बॉल से खेल रहा है क्रिकेट

आईपीएल में पहला सुपर ओवर फेकने का रिकॉर्ड इनके नाम है

आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहला सुपर ओवर फेंकने का रिकॉर्ड कामरान खान (Kamran Khan) के ही नाम है. आईपीएल के शुरूआती सीजन में कामरान एक ऐसे गेंदबाज के तौर पर उभर कर आए थे जिनको लेकर के भविष्यवाणी की गई थी कि आगे आने वाले समय में यह गेंदबाज बहुत ज्यादा नाम कमाएगा. मगर दुर्भाग्य ऐसा रहा कि आईपीएल की खोज माने गए कामरान अब सिर्फ फ्रेंचाईजी क्रिकेट ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट से भी काफी कोसे दूर चले गए हैं. जिस गेंदबाज को शेन वॉर्न जैसे दिग्गज ने खोजा था अब वह लोकल क्रिकेट खेलकर अपना गुजारा बसेरा कर रहा है. लोकल क्रिकेट में टेनिस बाल क्रिकेट खेल कर अपना गुजारा बसेरा कर रहे कामरान |

राम धारी सिंह दिनकर के गांव में ऐसी बच्ची मिली जिसे पूरी रश्मिरथी याद है

 शादी करने से पहले जान लें ये खास बातें, शादीशुदा जीवन में आएंगी काम

Kamran Khan

इंस्टाग्राम पर शेयर करते है वीडियो

बता दें कि इंस्टाग्राम पर कामरान ने अपने कई वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह लोकल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियो में कामरान टेनिस बॉल से लोकल क्रिकेट खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर कामरान ने ऐसे कई वीडियो भी शेयर किए हैं.

कामरान ने अपने करियर में 2 फर्स्ट क्लास मैच और 11 T-20 मैच खेले हैं इसके अलावा वे 9 आईपीएल मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट भी अपने नाम किए थे. शेन वार्न ने (Shane Warne) कामरान को ‘टॉरनेडो’ का नाम भी दिया था.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts