Categories: News

Agniveer को बीजेपी ऑफिस में चौकीदार बनाने के अपने ही बयान से पलटे बीजेपी महासचिव, कहा- लोगों ने बयान को गलत तरीके से पेश किया

Published by
Agniveer

Agniveer: 14 जून को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं । जहां इस योजना के विरोध में युवा हिंसक प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं वहीं सरकार भी अब तक युवाओं को मनाने में कामयाब नहीं हो सकी है । मालूम हो कि अग्निपथ स्कीम के चलते अब तक विरोध प्रदर्शनों में 1 प्रदर्शनकारी युवा की मौत जबकि कई लोग घायल हैं । वहीं हिंसा से लेकर आगजनी तक अब तक काफी बवाल हुआ है ।

जहां आक्रोशित युवाओं ने कई ट्रेनें फूंक दी साथ ही देश भर में सार्वजनिक संपत्ति को भी काफ़ी नुकसान पहुंचाया है वहीं रविवार को सेना की तीनों कमानों के साझा बयान में भी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अग्निपथ योजना अब वापस नहीं ली जाएगी । बता दें कि इसी योजना पर इंदौर की एक सभा मे भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को टिप्पणी करते हुए कहा था कि यदि उन्हें भाजपा कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था रखनी होगी तो वह अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे ।

भाजपा महासचिव के इस बयान पर भारी हल्ला हुआ था । कई नेताओं सहित विपक्षी दलों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस योजना की भाजपाई मानसिकता पर जमकर हमला बोला था ।

Agniveer के बयान पर पलते कहा मेरे कहने का वो मतलब नहीं था

Agniveer

कल रविवार को इंदौर में दिए अपने बयान के बाद चौतरफा घिरे कैलाश विजयवर्गीय ने अब जाकर प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है । बीजेपी महासचिव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि टूलकिट गैंग के लोगों ने उनके बयान को काट छांट कर मनमाने तरीके से पेश किया है ।

उन्होंने 19 जून को ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे कहने का आशय ये था कि इस योजना से जो भी Agniveer निकलेंगे वह पूरी तरह से प्रशिक्षित और कर्तव्यनिष्ठ होंगे। 4 साल की सेना में सेवा के बाद वह जिस भी क्षेत्र में जाएंगे वहां वह अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे ।

बीजेपी महासचिव ने कहा कि मेरे कहने का मतलब यही था लेकिन कुछ लोगों ने मेरे बयान को गलत तरीके से तोड़ा- मरोड़ा और उसे पेश किया । भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सिलसिले वार किए ट्वीट में कहा कि टूल किट के लोगों का यह फैलाया हुआ षणयंत्र है जिसके अंतर्गत वह मेरे बयान को उल्टा सीधा करके पेश कर रहे हैं । देश ऐसे लोगों की करतूतें जानता है । ऐसे लोग कर्मवीरों का और देश का अपमान कर रहे हैं ।

Agniveer

सांसद वरुण गांधी सहित कई नेताओं ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया

Agniveer

इंदौर की एक सभा मे भाजपा महासचिव द्वारा दिये गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने बयान की कड़ी निंदा की थी । पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस भारतीय सेना की शौर्य गाथाएं कहते हुए समूचा शब्दकोश कम पड़ जाता है उसी सेना के जवानों के लिए ऐसे शब्द भाजपा महासचिव को ही मुबारक हो ।

सांसद वरुण गांधी ने भाजपा महासचिव का 19 जून के बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक पार्टी के दफ्तर का चौकीदार बनाने की सोच निंदनीय है और यह उन्ही लोगों को मुबारक हो जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है ।

Agniveer

बता दें कि इस योजना की घोषणा होने के बाद से ही पीलीभीत सांसद वरुण गांधी प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ खड़े नजर आ रहे हैं । उन्होंने ट्वीट करते हुए छात्रों से अपनी बात शांतिपूर्ण ढंग से रखने और हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ न करने की भी अपील की है ।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कड़ी आपत्ति जताई

Agniveer

पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय राजनीति में कम सक्रियता रखने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अग्निपथ योजना आने के बाद नेताओं द्वारा दिये जा रहे ऊलजलूल बयानों पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है । बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिस तरह से देश मे मोदी सरकार द्वारा नोटबन्दी, लॉक डाउन आदि बिना सलाह मशविरा किये जल्दी में लागू की गईं वैसे ही यह अग्निपथ योजना को भी सलाह विमर्श के बजाय मनमाने तरीके से देश के युवाओं पर थोप दिया गया है ।

ये बच्चा अपनी तोतली आवाज में बता रहा कराटे सिख कर मैं पापा को मरूंगा, सब हंसने लगे

रद्द हुआ IND vs SA का 5वां T20 मैच, सीरीज 2-2 से रही बराबर..

उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के तानाशाही रवैये से बचे वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि सेना भर्ती के नए नियम Agniveer योजना के बारे में यह जानते हुए भी कि इससे देश की अखंडता और सेना का सम्मान जुड़ा हुआ है , उसके बावजूद जिस तरह से नेता बयानबाजी कर रहे हैं वह सही नहीं है । ऐसी राजनीति से बचा जाना चाहिए ।

Agniveer

बता दें कि पिछले सप्ताह अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद अभी तक बवाल मचा हुआ है और देशभर के युवा विरोध प्रदर्शन कर इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं । वहीं सेना ने एक बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना किसी भी सूरत में वापस नहीं ली जाएगी ।

Recent Posts