Kaali फ़िल्म बनाने वालों का सिर काटने वाले को 20 लाख का इनाम दूंगा, मिर्ची बाबा ने दिया विवादित बयान..

Published by
Kaali

Kaali: हाल ही में कनाडा में प्रदर्शित की गई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म काली को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है । फ़िल्म मेकर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ जहां भारत मे विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं कई शहरों में काली के मेकर्स के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई गईं हैं । इसी बीच निरंजनी अखाड़े के महंत ने इस फ़िल्म पर विवादित बयान दिया है । निरंजनी अखाड़े के धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने ऐलान किया है कि जो भी इस फ़िल्म को बनाने वाली लीना मनिमेकलाई का सिर काटकर लाएगा उसे वह अपने आश्रम की तरफ से 20 लाख रुपए का इनाम देंगे ।

हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा का बयान आते ही सुर्खियों में छा गया है । बता दें कि कनाडाई फ़िल्म मेकर लीना मनिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री काली को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है । बता दें कि कनाडा में रहने वाली फिल्म मेकर लीना मनिमेकलाई ने एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म Kaali बनाई है जिसमे हिंदुओं की आराध्य माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है वहीं उनके हाथ मे LGBT समुदाय का झंडा पकड़ाया गया है ।

ऐसे राक्षसों का सिर काट देना चाहिए- मिर्ची बाबा

Kaali

हरिद्वार के श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानन्द गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने कहा कि हिन्दू धर्म को एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि विदेशी शक्तियां चाहती हैं कि दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक हिन्दू धर्म को बदनाम किया जाए और नीचे गिराया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि एक फ़िल्म बनाने वाली ने हमारे हिन्दू धर्म को बदनाम करने के लिए महामाई काली पर फ़िल्म बनाई है ।

मैं लोगों से कहना चाहता हूँ कि सन्त समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा । जो भी व्यक्ति इस फ़िल्म बनाने वाले का सिर काटकर लाएगा उसको वह अपने आश्रम की तरफ से 20 लाख रुपए दिलवाएंगे ।

यही नहीं उन्होंने MX प्लेयर पर ब्लॉकबस्टर रही वेब सीरीज आश्रम को लेकर भी बयान दिया । उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म पर ये फिल्में एक साजिश के तहत बनाई जा रही हैं ताकि हमारे धर्म को बदनाम किया जाए । उन्होंने कहा जो ऐसी फिल्में बनाकर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करता है उसका सिर काट देना चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि हम चुप बैठे रहे तो इन राक्षस लोगों के हौसले बढ़ेंगे । इस विषय मे भारतीय कानून पर बात करते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि कानून अपना काम पूरी ताकत से नहीं कर रहा है ।

कार्यवाही की जा रही है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है । अगर कानून अपना काम नहीं कर पाता है तो मैं इस फ़िल्म बनाने वाली का सिर काटकर लाने वाले को अपनी तरफ से 20 लाख दूंगा । उन्होंने कहा कि वह अपने पूरे आश्रम की संपदा सिर काटकर लाने वाले को दान कर देंगे।

अयोध्या के महंत राजू दास ने भी दिया था विवादित बयान

Kaali

इस फ़िल्म Kaali को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । जहां फ़िल्म मेकर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ आवाजें तेज होने लगी हैं और फ़िल्म को बैन करने के साथ ही लीना को अरेस्ट करने की मांग हो रही है वहीं मिर्ची बाबा से पहले अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने भी इस फ़िल्म को लेकर विवादित बयान दिया था । महंत राजू दास ने फ़िल्म काली बनाने वाली लीना मनिमेकलाई का सिर कलम करने की बात कही थी ।

इतिहास का सबसे महंगा iPhone होगा Apple iPhone 14 Pro और Pro Max, इतनी होगी कीमत, जानें पूरी डिटेल

जब बहन डाकू बन गई तो भाई को क्या क्या झेलना पड़ा सुनिए

कनाडा में रिलीज होने वाली है फ़िल्म Kaali

Kaali

कनाडा के आगा खान म्यूजियम में प्रमोशन के लिए 2 जुलाई को जारी किए इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के पोस्टर के बाद विवाद बढ़ता गया है । जहां इस फ़िल्म को बनाने वाली लीना मनिमेकलाई के खिलाफ भारत मे कार्यवाही की मांग की जा रही है वहीं इस फ़िल्म के चर्चा में आने के बाद ही ट्विटर पर #ArrestLeenamanimeklai ट्रेंड करने लगा था । बता दें कि लीना कनाडा में रहने वाली एक फ़िल्म निर्माता निर्देशक होने के साथ साथ कवियत्री भी हैं । उनकी अब तक 5 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं । वहीं उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्में भी बनाई हैं जो विवादित भी रही हैं ।

Recent Posts