इस पोस्ट में
Jugjugg Jeeyo फिल्म एक फैमिली फिल्म ड्रामा है फैमिली की कहानी एक कुकू वरुण धवन और नैना कियारा आडवाणी ईद गीत घूमती है दोनों स्कूल टाइम से एक दूसरे से प्यार करते हैं और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं और दोनों दूसरे से शादी करते भी हैं लेकिन वह शादी सक्सेस ना होने के कारण एक दूसरे तलाक लेने के बारे में सोचते हैं
काफी समय से बॉलीवुड फैंस के बीच वरुण धवन की फिल्म जुगजुग जियो का भौकाल बनाया हुआ था इस फ्राइडे फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है जुगजुग जियो देखने के बाद कई लोग इसकी तारीफ हद से ज्यादा कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों को फिल्म थोड़ा भी पसंद नहीं आई लोग इस फिल्म की कुछ खास नहीं बता रहे हैं इसी बात पर ये भी जान लेते हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जुगजुग जियो का क्या हाल रहा आइए जानते हैं
जुगजुग जियो एक मल्टी स्टारर फिल्म के जैसा है कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ है उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन होगा पर ओपनिंग डे के कलेक्शन पर खड़ी उम्मीद पर नहीं उतर पाई लोगों को जितना इस फिल्म से उम्मीद थी शायद उतना यह फिल्म अच्छी नहीं बन पाई बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 10 करोड़ से भी कम की कमाई कर पाई है लोगों के उम्मीद के मुताबिक यह फिल्म नहीं बन पाई है जिस तरह की उम्मीद थी उस तरह की यह फिल्म शायद नहीं बन पाई है
फिल्म को मिले रिव्यू के हिसाब से वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुगजुग जियो की पहले दिन की कमाई बहुत कम है फिर भी कयास लगाये जा रहे हैं कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करेगी वहीं अगर करण जौहर की फिल्म की तुलना कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 से की जाये, तो बिजनेस के मामले में जुगजुग जियो, भूल भुलैया 2 से पीछे है, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है
Jugjugg Jeeyo एक फैमिली ड्रामा के जैसा फिल्म है फिल्म की कहानी कुकु (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) के ईद-गिर्द घूमती है. दोनों स्कूल टाइम से एक-दूसरे से प्यार करते हुए दिखाया गया है शादी भी होती है, लेकिन शादी के बाद बात टकरार तक पहुंचाती जाती है और इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग होने की फैसला करते हैं कुकु अकेला नहीं है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान है, बल्कि उसके पापा भीम (अनिल कपूर) भी तलाक लेने की सोचते हुए दिख रहे हैं पाटियाला की इस फैमिली में हर इंसान अपने रिश्ते से परेशान है. अब मूवी के अंत में किसकी शादी बचती और किसका तलाक होता है
Adarsh Anand जब लड़की बन कर वीडियो बनाते थे तो लोग क्या क्या बोलते थे? सुनिए
बारात में नहीं ले जाने पर दोस्त ने दूल्हे पर ठोक दिया 50 लाख का जुर्माना..
यह फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इस फिल्म से जुड़ी काफी बातें सामने आ रही है जिसने इस फिल्म को देखा कुछ लोग इस फिल्म को लेकर के काफी ज्यादा तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं तो वहीं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म में पर कुछ खास टिप्पणी नहीं कर रहे हैं लोगों के मुताबिक इस फिल्म में नायक और नायिका एक दूसरे से कॉलेज टाइम से ही प्यार करते हैं और फिर वह एक दूसरे से शादी करते हैं लेकिन शादी हो जाने के बाद अच्छी लाइफ चलती है उसके कुछ दिनों के बाद वह दोनों लोग एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं