Jonny Bairstow: इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज में लगातार (Continue) हार के बाद अच्छी खबर आई। इंग्लैंड के बल्लेबाज Jonny Bairstow ने सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही शतक ठोका। इंग्लैंड की तरफ से यह मौजूदा एशेज सीरीज में पहली सेंचुरी है। ये उनके कैरियर का सातवां तथा आस्ट्रेलिया में दूसरा शतक है। इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज में पिछली बार शतक ‘बेन स्टोक्स’ ने ठोका था। उन्होंने 135 रन की पारी अगस्त 2019 में लीड्स टेस्ट में खेली थी। तब बेन स्टोक्स के शतक से इंग्लैंड एक विकेट से टेस्ट जीता था। बेन स्टोक्स के बाद से अब Jonny Bairstow ने इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज में शतक जोड़ा है।
एशेज सीरीज के सिडनी टेस्ट में ‘ Jonny Bairstow का शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि तीसरे दिन भी इंग्लिश टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। वह जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब तक इंग्लैंड ने 36 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इंग्लिश कप्तान जो रूट भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। अब सारा जिम्मेदारी बेयरस्टो तथा बेन स्टोक्स पर था। दोनों ने शुरू में ही संभल कर खेला तथा फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। स्टोक्स तो अपना अर्धशतक पूरा कर के ही आउट हो गए। दोनों के बीच ही पांचवें विकेट के लिए 176 गेंद में 128 रन की बेहद ही अहम पार्टनरशिप हुई।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि स्टोक्स 66 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद से जोस बलटर भी आउट हो गए। लेकिन बेयरस्टो वहीं पर डटे रहें। उनके अंगूठे पर पेंट कमीज की एक गेंद भी लगी, दर्द से छटपटाते रहे। लेकिन फिर भी मोर्चा संभाले रखा तथा आस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। सोनी 3 साल तथा 38 पारी के बाद सैकड़ा जड़ा है। नवंबर सन 2018 में इंग्लिश बल्लेबाज ने पिछला शतक श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में ठोका था। तब भी इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीता था।
इस पारी के बाद से बेयरस्टो ने न सिर्फ इंग्लैंड पर मंडरा रहे फॉलोऑन का खतरे को टाला बल्कि अपने टेस्ट करियर को भी एक तरह से बचा ही लिया। Jonny Bairstow इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कितने हावी थे, इसका अंदाजा तो इससे लग सकता है कि उन्होंने सिर्फ 138 में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान 8 चौके तथा तीन छक्के जड़े। बेयरस्टो ने स्टोक्स के बाद से मार्क वुड के साथ भी सातवें विकेट के लिए 72 गेंद पर 72 रन की साझेदारी भी की।
संसद का गोद लिया गाँव है ये महिला घर छोड़कर सड़क पर है
कोरोना महामारी के चलते पढ़ाई के नुकसान को देखकर बच्चे ने बनाया newton 4th law
तीसरे दिन बेयरस्टो 103 रन बनाकर नाबाद रहे। वह अगर चौथे दिन मार्ग वुड के साथ अपनी इस साझेदारी को बढ़ाने में सफल रहे, तो फिर इससे इंग्लैंड की इस मैच में अच्छी वापसी हो जाएगी। अभी भी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे हैं।