Javed Habib: बालों पर थूकने के मामले में Javed Habib की बढी मुश्किलें, यहां जानिए “थूककांड” की कहानीउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान Javed Habib को एक महिला ब्यूटीशियन के बालों पर थूकना को महंगा पड़ गया है। उस महिला ने भी मीडिया के सामने आते हुए हबीब पर सरेआम मिस बिहेव करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर Javed Habib के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अब Javed Habib ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर इस मामले में माफ़ी मांग ली है।
इस पोस्ट में
महिला के बालों पर थूकने के मामले में हेयर स्टाइलिस्ट Javed Habibकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।मुज़फ्फरनगर पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार हेयर स्टाइलिस्ट Javed Habib के खिलाफ आईपीसी की धारा 355 (हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 504 (अपमानित करना) और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस फाईल किया गया है। पुलिस ने बताया कि बड़ौत शहर की निवासी पूजा गुप्ता की शिकायत पर मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पिडीत महिला ब्यूटीशियन बागपत के बड़ौत की रहने वाली है और बड़ौत में वंशिका ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। महिला ने जावेद हबीब पर यह आरोप लगाते हुए कहा है कि हेयर स्टाइलिस्ट ने सरेआम उसके बालों में थूककर उसका अपमान किया है । अब इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को आदेश दिया है कि वह जावेद हबीब के इस थूकने वाले वीडियो की सत्यता की जांच करे।
उत्तर प्रदेश पुलिस को आयोग ने पत्र में कहा, ‘आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह न सिर्फ इसकी कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल भी चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।’
महिला आयोग के अनुसार, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए कोविड प्रोटोकोल का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना एक दंडनीय अपराध भी है। आयोग ने हेयर स्टाइलिस्ट Javed Habib को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भी भेज दिया है।
वहीं अब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी जावेद हबीब को नोटिस भेजने वाला है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना और उत्तरप्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को एक लेटर लिखकर इस वीडियो की सच्चाई मालूम कर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही है। आयोग ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लाते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर और उत्तरप्रदेश डीजीपी को जल्द कार्यवाही कर उस रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है । तीन जनवरी को जावेद हबीब के सेमिनार का वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने थूकने वाले वीडियो को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरे सेमिनार से कुछ लोगों को ठेस पहुँची है। हमारे सेमिनार प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं। ये हमारे लम्बे शो होते हैं। जब शो लम्बा होता है तो थोड़ा वहां कुछ माहौल बनाकर मजाकिया बनाना पड़ता है। लेकीन अगर आपको इससे दुख पहुँचा है तो Sorry, मैं दिल से आपसे माफ़ी माँगता हूँ।”
मोदी जी शौचालय दिए ताकि स्वच्छ रहे,और दे पिच पिच थूकने लगा, वाह री भक्ति
सालिम अली जिन्होंने अपने जीवन का आधे से अधिक समय पक्षियों के अध्ययन में लगा दिया।
तीन जनवरी को Javed Habib ने हेयर स्टाइल को लेकर एक वर्कशोप आयोजित किया था। इसमें उन्होंने पूजा गुप्ता नाम की एक महिला ब्यूटीशियन के बाल काटते हुए बालों को रुखा बताते हुए सरेआम बालों पर थूका था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट Javed Habib महिला के सिर पर थूक रहे हैंऔर यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘जब पानी की कमी हो तो थूक का इस्तेमाल करिये।’ इसमें वहां मौजूद लोग हंसते देखे जा सकते हैं।
अब उस महिला ब्यूटीशियन का भी एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कहे रही है की, ‘ मैं Javed Habi कीके वर्कशोप में गई थी । उन्होंने मुजे बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाया । इसके बाद उन्होंने ऐसा काम किया। अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन Javed Habib के पास कभी भी नहीं जाऊंगी।’