Japan
Japan: अक्सर हम 9 से 5 की नौकरी करते और दिनभर काम कर कर के थक जाते हैं फिर भी महीने में कुछ ही हजार हमारे हाथों में आ पाते हैं । पर क्या आपने ऐसे व्यक्ति के बारे में सुना है जो दिनभर कुछ भी न करते हो माने कुछ भी नहीं और फिर भी हजारों रुपये डेली कमा लेता हो । जाहिर है ऐसा व्यक्ति कम से कम भारत मे तो देखने को नहीं मिलेगा ।
हम सरकारी कर्मचारियों की बात नहीं कर रहे जो सुबह से शाम तक कुर्सी पर बिना कुछ किये आराम फरमाते रहते हैं और महीने के अंत मे एक मोटी सैलरी उठाते हैं । नहीं, हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं उसका मामला कुछ नहीं बल्कि बिल्कुल ही अलग है ।
इस पोस्ट में
जापान के रहने वाले इस शख्स का नाम शोजी मोरिमोटो है । शोजी दिनभर कुछ भी नहीं करते । और दिन भर “कुछ न करना” ही उनकी नौकरी है । यानी शोजी ऐसे व्यक्ति हैं जो कुछ भी न करके हजारों रुपये डेली कमाते हैं । यही नहीं लोग उनसे कुछ भी न करने की सेवाएं भी लेते हैं और इसके एवज में उन्हें पगार भी देते हैं । अगर आप शोजी से पूछेंगे कि आप क्या काम करते हैं तो बिल्कुल सिंपल सा जवाब देंगे- कुछ नहीं । अब आप इसे नथिंग न समझें बल्कि कुछ नहीं ही उनका जॉब है ।
यानी कि अगर आप अकेले हैं और अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो शोजी को बुलाइये वो आपको कम्पनी देंगे , आपके साथ रहेंगे , बस । और यही उनकी जॉब है और इसी के बदले वह दिन में इतना कमा लेते हैं कि खुद का और बीवी बच्चों का पेट आराम से भर सकें ।
जापान के रहने वाले शोजी की अमूमन एक बार की फीस 10 हजार येन यानी करीब 71 डॉलर है । अगर भारतीय करेंसी में बात करें तो शोजी एक दिन के करीब साढ़े 5 हजार रुपये अपनी “कुछ नहीं” वाली जॉब से कमा लेते हैं । जापान के टोक्यो में रहने वाले 38 साल के शोजी की यही जॉब है कि वह दूसरों के लिए खुद को किराए पर उठा देते हैं ।
शोजी का काम कुछ भी नहीं है । यानी यदि कोई उन्हें हायर करेगा तो ऐसा नहीं है कि शोजी उस व्यक्ति के लिए कोई काम करेंगे या मजदूरी करेंगे । ऐसा शोजी कुछ भी नहीं करेंगे बस उस व्यक्ति के साथ रहेंगे, बतियाएंगे और वापस घर आ जाएंगे । यही शोजी की नौकरी है । जो व्यक्ति शोजी को किराये पर लेगा वह उसके साथ रहेंगे । जहां व्यक्ति उसे ले जाएगा वो उसके साथ जाएंगे । माने अगर किसी को मॉल में शॉपिंग करनी है और वह अकेला है तो शोजी एक बढ़िया विकल्प हैं ।
वह मॉल में उसके साथ मौजूद रहेंगे , साथ घूमेंगे फिरेंगे.. न न.. लगेज आपको ही उठाना होगा । शोजी बस साथ रहेंगे करेंगे कुछ भी नहीं । अब भारत मे यह सुनकर भले ही अजीब लगे किंतु जापान जैसे देश मे शोजी की इस” कुछ काम न करने वाली ” जॉब खूब चलती है । जैसे कहीं 4 आदमियों का होना जरूरी है और बस 3 ही आदमी हों तो शोजी से सम्पर्क करिए वो चौथे व्यक्ति के रूप में उपलब्ध हो जाएंगे ।
तलाक के लिए आपको कागज लगाना है, पार्क में तितली पकड़नी है तो शोजी को ले जाएं । ट्रेन पकड़नी है और साथ मे कोई न हो जो ट्रेन तक छोड़ने आये और गुड़ बॉय कहे तो शोजी को ले जाइए । आप अकेले हैं और बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाना चाहते हैं तो शोजी को ले जाएं । पार्क में सी-सा या झूला झूलना है तो शोजी को ले जाइए ।
Science and fun Ashu Sir की Class में क्या है, कैसे एक student ने Hydrogen bomb घर में बना लिया था
क्या आपके भी हाथ और पैर में झुनझुनी होने लगती है, तो मतलब आपको इस विटामिन की हो गई है कमी
आपको बता दें कि कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें करने के लिए शोजी उपलब्ध नहीं हैं । यानी अगर आप उनसे फिजिकली कोई काम करवाना चाहते हैं तो उसके लिए वो उपलब्ध नहीं हैं । मान लीजिये किसी को घर मे अलमारी या फ्रिज एक जगह से दूसरी जगह रखवानी है तो शोजी ये नहीं करेंगे । अगर आप चाहें कि रेस्टोरेंट में खाना खाते समय उनसे बातें करें और गपशप लड़ायें तो वो ये भी नहीं करेंगे ।
अगर आप सोच रहे हों कि शोजी ख़लीहर हैं और पढ़े लिखे नहीं हैं तो गलत सोच रहे हैं आप । आपको बता दें कि शोजी ने ओसाका यूनिवर्सिटी से फिजिक्स की पढ़ाई की है और पीजी की डिग्री भी है उनके पास। बात करें परिवार की तो अकेले नहीं हैं वह । उनका अपना परिवार , बीवी- बच्चा है । वह दिन के 2 सेशन आराम से उठा लेते हैं । कोविड के आने के बाद उनका जॉब लॉस हुआ है वरना उससे पहले वह इससे दुगुने क्लाइंट्स को सेवाएं दे देते थे ।
हालांकि शुरुआत में शोजी यह काम मुफ्त में कर देते थे लेकिन बाद में जब लोग उनका दुरुपयोग करने लगे तो उन्होंने चार्ज वसूलना शुरू कर दिया । बता दें कि शोजी अब एक जानी मानी शख्सियत हैं और ट्विटर, इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं । ट्विटर पर उनका ब्लू टिक वाला अकॉउंट भी है ।