Jakir Memon: आज के समय में देश भर में नए मोटर व्हीकल एक्ट के कारण से चारों ओर खूब तहलका मचा हुआ है। जबसे नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है उसके बाद से लोगों के भारी भरकम चालान भी कट रहे है। और अगर आपने भी हेलमेट नहीं पहना है तो आप भी गए काम से। वैसे यह नया नियम लागू होने के बाद से पुलिस भी अब सख्ती से पेश आ रही है।
लेकिन आपको बता दें कि गुजरात की ट्रैफिक पुलिस के पास एक बहुत अजीब सा मामला सामने आ गया। एक शख्स है जो बिंदास होकर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहा था। पुलिस ने उसे रोक भी लिया। फिर क्या था उस शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को वजह बताई। उसकी वजह यह है कि उसके सिर में कोई भी हेलमेट नहीं आ पाता है।
इस पोस्ट में
यह मामला गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली कस्बे का है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने जाकिर मेमन नाम के एक शख्स को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ लिया। लेकिन जाकिर के पास बाइक के सारे कागजात भी थे बस एक चीज नहीं थी वो यह कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। पुलिस ने यह कहा कि चालान तो कटेगा लेकिन जाकिर ने अपनी परेशानी पुलिस को बताई। उसके बाद से पुलिस भी उलझन में पड़ गई। पुलिस वालों को जाकिर ने यह बताया कि वह हेलमेट नहीं पहन सकते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उनके सिर पर कोई भी हेलमेट आता नहीं है। मतलब उनके सिर का साईज थोड़ा ज्यादा ही बड़ा है।
ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की
ऐसा क्या हुआ कि Rohit Sharma ने बीच मैच में कार्तिक का दबा दिया गला, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Jakir Memon ने पुलिस को यह बताया कि वह शहर की हर एक दुकान पर हेलमेट ट्राई कर चुके हैं। लेकिन उनको अब तक ऐसा कोई भी हेलमेट नहीं मिल पाया है जिसमें उनका सिर आ सके। जाकिर ने यह भी बताया कि मैं भी हेलमेट पहनना चाहता हूं। वह बताते हैं कि उन्हें बार-बार चालान कटवाने का कोई शौक नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं जाकिर अपनी बाइक के सभी कागजात भी पूरे रखते हैं।
वहीं पर बोडेली के ट्रैफिक ब्रांच में सब इंस्पेक्टर वसंत राठवा का यह कहना है कि जाकिर की परेशानी कुछ अलग सी है। इसको देखते हुए ही उनका बहुत बार चालान भी नहीं काटा गया है, क्योंकि अब पुलिसकर्मी भी इस बात से वाकिफ है कि जाकिर कानून तहे दिल से सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं।