Shikhar Dhawan ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही वनडे के मैच में 97 रन की पारी बहुत अच्छी खेली थी लेकिन फिर भी शिखर धवन के टीम में में बने रहने पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं अब अजय जडेजा ने इस बात को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है
इस पोस्ट में
Shikhar Dhawan ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों को भी काफी आराम दिया है इन खिलाड़ियों में शामिल हैं रोहित शर्मा तथा विराट कोहली एवं जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल टीम के 8 सदस्यों को वनडे सीरीज का सदस्य का हिस्सा नहीं बनाया गया है
शिखर धवन इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज को पहले ही एकदिवसीय मैच में 3 रन से हरा दिया था इस मैच में शिखर धवन ने अपनी बहुत ही अच्छी पारी खेली बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह इस मैच मैं भारतीय टीम के लिए विनर बने सारे दिग्गज खिलाड़ियों ने शिखर धवन के इस प्रदर्शन को बड़ा ही प्रशंसा की नजर से देखा फिर भी जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी में शिखर धवन को टीम में रहने को लेकर बहुत बड़ा सवाल उठाया है
वेस्टइंडीज के दौरे में वनडे मैच के लिए लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है धवन के 97 रनों पर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा, ‘अगर आपको कमजोर गेंदबाजी की जगह आक्रामक बाउलर मिले तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. वह यहां क्या कर रहा है? 6 month पहले उसे team से उन्हें बाहर कर दिया गया था. Suddenly उन्हें पिछले साल श्रीलंका दौरे में क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया. उसे फिर बाहर किया गया. फिर उसे इंग्लैंड ले जाया गया. तो वे क्या सोच रहे हैं.
आर्क्रेस्टा में काम करने वाली लड़कियो की स्टेज के पीछे की सच्चाई लोग करते हैं ऐसे भद्दे- भद्दे कमेंट
बिजनेस टाइकून Anand Mahindra ने शेयर की Mars से ली गई पृथ्वी की फोटो, बताया ये सीख देती है तस्वीर
शिखर धवन की जगह लेने के लिए इंडियन टीम में बहुत सारे धुरंधर खिलाड़ी उपलब्ध है इंडियन टीम के पास केएल राहुल ऋतुराज गायकवाड ईशान विशन जैसे युवा धुरंधर ओपनर है Indian team Rohit Sharma के कप्तानी में बहुत ही अच्छा मैच भारतीय टीम खेल रही है इसलिए शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को इस टीम को जरूरत नहीं हैअजय जडेजा इस बात से सरप्राइज हैं कि धवन को caption बनाया गया है और वह वनडे team का भी हिस्सा हैं, लेकिन test match और टी20 टीम से शिखर धवन काफी टाइम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने धवन की धीमी गति से बैटिंग करने की बात लेकर भी आलोचना भी की है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर