Ishan Kishan : आई पी एल क्रिकेट मैच के लिये खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद सभी खिलाड़ी अपनी कीमतों को लेकर लगातार चर्चा में हैं और सबसे ज्यादा चर्चा में इस समय आई पी एल के सबसे मंहगे खिलाड़ी ईशान किशन हैं,और हर तरफ़ यह सुर्खिया बटोर रहे हैं आज हम आपको बतायेंगे इसकी सभी वजहें,आप ध्यान से पढ़ें।
इस पोस्ट में
Ishan Kishan की चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि यह इस बार के आई पी एल के सबसे मँहगे खिलाड़ी साबित हो चुके हैं।
आपको बता दें की ईशान किशन इस बार मुम्बई इंडियन के लिये खेलेंगे,और इसके लिये मुम्बई इंडियन ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ में खरीदा है,अतः ईशान की चर्चा की सबसे पहली वज़ह उनकी यह क़ीमत है।
Ishan Kishan उस समय और ज्यादा प्रासंगिक हो गये जब लोगों को पता चला की उनकी जड़ें प्रयागराज से जुड़ी हुई हैं,आपको बता दें कि Ishan Kishan के परदादा से लेकर पिता जी तक का सफर प्रयाग की भूमि पर तय हुआ,जिसके बारे में हम आपको आगे पूरा विवरण देने वाले हैं और यह उनकी चर्चा का एक अहम हिस्सा बन गया है।
आपको बता दें कि ईशान किशन की दो पीढ़ियाँ प्रयागराज में रही हैं जिनमे से पहली पीढ़ी उनके परदादा की थी,ईशान किशन के परदादा का नाम राजनंदन पांडेय था,आपको बता दें कि राजनंदन पांडेय प्रयागराज के मीरापुर में गणित के शिक्षक थे और प्रयागराज में ही रहते थे।
परदादा की बात के बाद अगर दादा की बात करें तो तो आपको बता दें को ईशान के दादा अनुग्रह पांडेय प्रयाग स्टेशन के समीप स्थित इलाहाबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़े तथा 10 वर्षों तक प्रयागराज में सिंचाई विभाग में जे ई और ए ई पद पर तैनात रहे।
मोदी जी को नोटबंदी की सलाह इन्हों ने दी थी, ऐसा कहना है इनका
इन देशों में वैलेंटाइन डे मनाना गैरकानूनी, पकड़े जाने पर होती है कड़ी सजा
दादा के बाद पिता प्रणव पांडेय का बचपन की प्रयाग की गलियों में गुजरा और उन्होंने यही से पढ़ाई की,कुछ समय बाद,दादी जी के देहांत के बाद वह लोग परिवार सहित पटना शिफ्ट हो गये और प्रयाग से उनका सम्पर्क टूट गया,परंतु अब जबकि ईशान आई पी एल के सबसे महँगे खिलाड़ी बनकर सामने आये हैं तो लोग उनकी जड़े तलाशने में लगे हैं और उनका प्रयाग से सम्बंध स्थापित कर लगातार चर्चा कर रहे हैं।