Categories: Bollywood news

Irrfan Khan Birth anniversary: संघर्षों से लड़कर सफल हुए थे इरफान, पत्नी ने शेयर की आखरी पलों की यादें

Published by
Irrfan Khan Birth anniversary

Irrfan Khan Birth anniversary: बॉलीवुड को अपनी दमदार एक्टिंग से नए शिखर पर पहुंचाने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान की Irrfan Khan Birth anniversary 55th है। उनका जन्म 7 जनवरी, 1967 को जयपुर में राजस्थान के जयपुर में इरफान का जन्म एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था।  साल 1998 मीरा नायर सलाम बॉम्बे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

 कई सालों तक संघर्ष करने के बाद आसिफ कपाड़िया की फिल्म वॉरियर से इरफान को बड़ी पहचान मिली। यह फिल्म साल 2001 में आई थी। उन्होंने अपने करियर में द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग, स्लम डॉग मिलोनियर, लाईफ ऑफ पाई जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

आज भले ही इरफान हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। पिछले कुछ समय से वो कैंसर से जूझ रहे थे। 29 अप्रैल 2022 को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने अंतिम सांस ली।

इरफान खान एक ऐसे अभिनेता है जिन्होने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं लेकीन हॉलीवुड में भी अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने अभिनय से हर वर्ग और हर उम्र के दर्शकों को प्रभावित किया है। इरफान खान (ने 3 दशक के अपने सफर में 50 से ज्यादा भारतीय फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करीयर में एक राष्ट्रीय अवार्ड और 4 फिल्मफेयर अवार्ड जीता है।

 बचपन से ही इरफान थे शाकाहारी

Irrfan Khan Birth anniversary के पिता टायर के व्यापारी करते थे। मुस्लीम पठान परिवार के होने के बावजूद इरफान बचपन से ही शाकाहारी थे। इस वजह से उनके पिता हमेशा उन्हें यह कहकर ही चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इरफान ने काफी संघर्ष किया। जब उनका एनएसडी में प्रवेश हुआ और उन्हीं दिनों उनके पिता की मृत्यु हो गई। पिता के चाले जाने के बाद इरफान को घर से पैसे मिलने बंद हो गए। उन्होंने एनएसडी से मिलने वाली फेलोशिप के जरिए अपना कोर्स खत्म किया। एनएसडी के बाद इरफान ने मुंबई का रुख किया। इरफान उस वक्त के मशहूर टेलीविजन शो चाणक्य, भारत एक खोज, बनेगी अपनी बात, चंद्रकांता जैसी धारावाहिकों में नजर आए थे।

क्लासमेट सुतापा सिकंदर से की शादी (Irrfan Khan Birth anniversary)

इरफान खान ने साल 1995 में अपनी क्लासमेट सुतापा सिकंदर से शादी की थी। सुतापा हमेशाही इरफान के संघर्ष के दिनों में उनके साथ खड़ी रहीं। इरफान के दो बेटे बाबिल और अयान हैं।

हॉलीवुड की फिल्मो में भी किया कमाल

इरफान खान ने अपने करियर में बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों में काम किया। साथ ही उन्होने हॉलीवुड में भी ‘स्पाइडर मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘इन्फर्नो’ जैसी फिल्मों में काम किया। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने इरफान की सराहना करते हुए एक बार कहा था कि सिर्फ इरफान ही नही बल्की उनकी आंखें भी अभिनय करती हैं। 

अखिलेश के गढ़ में किस पर भड़के है लोग

बालों पर थूकने के मामले में जावेद हबीब की बढी मुश्किलें

मिले फिल्मफेयर अवॉर्ड , पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार

इरफान खान को फिल्म ‘हासिल’ के लिए उस साल का ‘बेस्ट विलेन’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उसके बाद इरफान ने ‘मकबूल’, ‘लंचबॉक्स’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘द नेमसेक’,  ‘पान सिंह तोमर’, ‘तलवार’, ‘मदारी’, ‘हैदर’, ‘पीकू’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय श्रमता दिखाई थी। 

Irrfan Khan Birth anniversary: साल 2013 में इरफान खान को फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। साल 2011 में इरफान खान को भारत सरकार ने कला और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था। इरफान हाल ही में रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में भी नजर आए थे। 

सुतापा सिकदार ने शेयर किया दिल छु लेने वाला पोस्ट

बीते साल इरफान की पत्नी सुतापा सिकदार ने फेसबुक पर एक पोस्ट में शेयर किया था Irrfan Khan Birth anniversary कि उन्होंने और उनके कुछ दोस्तों ने इरफान के लिए कुछ पसंदीदा गाने गाए थे। सुतापा सिकदार का कहना है कि इरफान उस समय बेहोश थे लेकिन वो गानों को सुन पा रहे थे। इस बातका सबूत यह था कि उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। एक इंटरव्यू में बात करते हुए सुतापा ने बताया कि उन्होंने कौन-कौन से गाने। सुतापा ने बताया कि इरफान बेहोश थे लेकिन उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे।

Irrfan Khan Birth anniversary

Recent Posts