Categories: दुनिया

Iran सरकार ने सुरंगों में छिपा रखे हैं खतरनाक ड्रोन, सामने आई तस्वीरें, पढ़िए क्या है पूरी खबर..

Published by

Iran: वैश्विक राजनीति में इस बात पर हमेशा जंग छिड़ी रही है कि विभिन्न राष्ट्रों को अपने पास हथियार रखने चाहिए कि नहीं रखने चाहिए,कुछ राष्ट्र हथियार रखने के पक्ष में रहे हैं जबकि कुछ ने हथियार रखने से गुरेज किया है,इन सभी चर्चाओं के बावजूद सभी राष्ट्र जोर-शोर से हथियार बनाने पर लगे हुए हैं और ना सिर्फ बनाने पर बल्कि उन को छुपा कर रखने में भी काफी सफलता हासिल कर रहे हैं, लेकिन समय-समय पर मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें बाहर आ ही जाती है

जैसे कि ईरान के संदर्भ में आई है, जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि ईरान सरकार ने सुरंगों में खतरनाक ड्रोन छिपा रखे हैं क्या है पूरी खबर आगे बताते हैं।

सरकारी मीडिया का दावा सुरंगों में छुपाए हैं, खतरनाक ड्रोन

ईरानी ड्रोन

अगर आप विज्ञान के प्रति जरा सी में रुचि रखते हैं और हथियारों के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको ड्रोन के बारे में बहुत अच्छे से पता होगा, Iran के सरकारी मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ईरानी सरकार ने सुरक्षा और गोपनीयता के मद्देनजर अपने यहां बनने वाले खतरनाक ड्रोन को विभिन्न सुरंगों में छिपा कर रखा है, मीडिया संस्थान बाकायदा इन चीजों की तस्वीरें भी वायरल कर रही है और इस बात का दावा कर रही है कि सभी तस्वीरें सही है, यानी सरकार ने अपने सुरंगों में खतरनाक हथियार छुपा कर के रखे है।

सेना ने स्वयं किया खुलासा

Iran ड्रोन

आपको बता दें कि यह बात शायद दुनिया के सामने नहीं आती अगर सेना स्वयं यह दुनिया को बताना नहीं चाह रही होती,आपको बता दें कि सरकारी मीडिया संस्थान के कुछ कर्मियों को ईरानी सेना अपने साथ उस स्थान तक ले गई जहां पर इन ड्रोन्स को छुपा कर रखा गया था लेकिन मीडिया संस्थान बताते हैं कि पूरे रास्ते उनकी आंखों को बंद करके रखा गया था जिस वजह से वह रास्ता और स्थान सही से पहचान नहीं पाए

लेकिन उन्होंने यह जरूर देखा है कि कुछ सुरंगे हैं जिनके अंदर खतरनाक ड्रोन्स को छुपा कर रखा गया है ऐसे में यह बात स्पष्ट होती है कि ईरान मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाना चाहता है और इसी वजह उसने स्वयं इस बात को लीक किया कि उसने सुरंगों में हथियार छुपा रखे हैं।

खाड़ी देशों में फैली दहशत

Iran ड्रोन

ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें आने के बाद सभी खाड़ी देशों में एक प्रकार का तहलका मचा हुआ है क्योंकि ऐसी खबरें सभी राष्ट्रों की ओर सुरक्षा के प्रति सचेत करती हैं और ऐसी घटनाएं किसी भी राष्ट्र के लिए असुरक्षा की घंटी होती है,अतः जब खाड़ी देशों को यह पता चला कि ईरान ने घातक हथियार बनाकर सुरंगों में छुपा रखे हैं तो खाड़ी देशों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं और उम्मीद है कि बहुत जल्द वैश्विक मंच पर इन सभी बातों पर विचार विमर्श भी शुरू हो जाएगा।

क्या बताई जा रही है लोकेशन

Iran ड्रोन

हालांकि ईरानी मिलिट्री ने यह स्पष्ट तो नहीं किया है कि वह जगह कौन सी है लेकिन फिर भी मोटे मोटे तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सुरंगें जागरोज पहाड़ के नीचे बनी हुई है जिनके अंदर लगभग 100 मिलिट्री ड्रोन्स को छिपा कर के रखा गया है जगह कौन सी है यह तो स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन यह बात पूरी तरीके से स्पष्ट है कि इन सुरंगों के अंदर काफी घातक हथियार काफी बड़ी संख्या में छुपा कर के रखे गए हैं ,जिनका ईरानी सेना कभी भी प्रयोग कर सकती है।

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

Parineeti Chopra ने ब्लैक ड्रेस पहनकर डिनर पार्टी में लगाई आग, आप भी देखें वीडियो..

घातक मिसाइल से लैस है ड्रोन

Iran ड्रोन

बात अगर सिर्फ ड्रोन की होती तो संकट इतना बड़ा नहीं था लेकिन बात सिर्फ ड्रोन की नहीं है बात यह है कि ड्रोन काफी घातक है क्योंकि इनमें KM-5 जैसी खतरनाक मिसाइल है लोड है। KM-5 ईरान द्वारा बनाई गई मिसाइल है जो हवा से सतह पर मार करती है,यह अपने आप में काफी खतरनाक मिसाइल है।

ड्रोन में ऐसे खतरनाक हथियारों को लोड करके रखने के पीछे की ईरान की मंशा समझने में किसी को भी ज्यादा समय नहीं लगेगा, इसलिए खाड़ी देशों को ऐसी सूचना मिलते ही वह सभी हरकत में आ गए हैं। बहरहाल भारत के संदर्भ में सूचना का क्या अर्थ हो सकता है आप इस पर क्या राय रखते हैं हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा।

Recent Posts